कांगड़ा

बैंक का योगदान समाज में मानवीय सेवा की भावना को सशक्त बनाने वाला कदम: अतिरिक्त उपायुक्त

मानवता की सेवा में एक और कदम, आईडीबीआई बैंक ने जिला रेडक्रॉस सोसाइटी को प्रदान की एम्बुलेंस

धर्मशाला : जिला रेडक्रॉस सोसाइटी को क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला तथा डा0 राजेन्द्र प्रसाद मेडिकल कालेज, अस्पताल टाण्डा के रोगियों की सुविधा के लिए आईडीबीआई बैंक की ओर से आज एक एम्बुलेंस सहयोग स्वरूप प्रदान की गई। अतिरिक्त उपायुक्त विनय कुमार ने इस अवसर पर कहा कि आईडीबीआई बैंक का यह योगदान समाज में मानवीय सेवा की भावना को सशक्त बनाने वाला कदम है।
उन्होंने कहा कि यह एम्बुलेंस जरूरतमंदों, बीमार व्यक्तियों तथा आपातकालीन परिस्थितियों में लोगों को समय पर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से रेडक्रॉस सोसाइटी के माध्यम से प्रयोग में लाई जाएगी। जिला प्रशासन और रेडक्रॉस सोसाइटी यह सुनिश्चित करेंगे कि इस एम्बुलेंस का उपयोग पूर्ण रूप से मानवता की सेवा और सामाजिक कल्याण कार्यों के लिए किया जाए।
अतिरिक्त उपायुक्त ने इस अवसर पर आईडीबीआई बैंक के रिजनल हेड अशोक कुमार सिंघल सहित बैंक की पूरी टीम, स्थानीय शाखा प्रबंधक और सभी स्टाफ सदस्यों का हार्दिक धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि बैंक द्वारा दिया गया यह सहयोग न केवल स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करेगा बल्कि अन्य संस्थाओं को भी प्रेरित करेगा कि वे समाज सेवा के क्षेत्र में अपनी भूमिका निभाएं। आईडीबीआई बैंक द्वारा प्रदान की गई यह एम्बुलेंस इन गतिविधियों में नई ऊर्जा और क्षमता का संचार करेगी। इस अवसर पर सचिव जिला रेडक्राॅस सोसायटी ओपी शर्मा, निदेशक, खाद्य आपूर्ति विभाग पुनीत मल्ली, एवं जिला अध्यक्ष, कांग्रेस कमेटी कर्ण पठानिया, शाखा प्रबन्धक आईडीबीआई बैंक पवन कुमार, एजीएम चण्डीगढ़ जोन राहुल कपूर, सहायक प्रबन्धक स्वपन शर्मा, कनिष्ठ सहायक प्रबन्धक अतलाउल्लाह तथा टीएसएम आईडीबीआई बैंक अरूण कुमार उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button