नम आंखों से पिता की अर्थी को कंधा देकर शमशान में दी बेटी ने मुखाग्नि
गरीब परिवार के प्रति देहरा विधायक मैडम कमलेश ठाकुर ने हर संभव प्रशासनिक मदद का दिलाया भरोसा
लोकेशन नगरोटा सूरियां
एक तो लंबी बीमारी,ऊपर से गरीबी का दंश ज़िंदगी से जंग लड़ते लड़ते आज मौत के आगोश में समा गया सकरी का रघुबीर। मामला नगरोटा सूरियां के साथ लगते विधानसभा क्षेत्र का है जहाँ पंचायत सकरी निवासी रघुवीर सिंह उर्फ बिट्टू कैंसर से पीड़ित अपनी जिंदगी की जंग हार गया और पिछली रात तकरीबन 9:00 बजे अपने घर पर ही आखरी सांस ली जिससे इलाके का माहौल गमगीन हो गया यह खबर थोड़ी ही देर में आस पड़ोस रिश्तेदारों तक पहुंच गई और लोगों ने सवेरे उनके घर पहुंच कर परिवार को ढांडास बंधाया , उसके बाद परिवार की छोटी बेटी तन्वी ने नम आंखों से अपने पिता को पिंडदान देकर उनकी आर्थि को कंधा दिया और खुद शमशान घाट पहुंचकर पिता को मुखाग्नि देकर इस बेटी ने अपना पिता के प्रति फर्ज निभाया। साथ ही बता दे की तकरीबन 57 साल के रघुवीर सिंह उर्फ़ बिट्टू पिछले काफी समय से कैंसर से पीड़ित थे और उनका इलाज टांडा मेडिकल कॉलेज कांगड़ा मे चल रहा था उनके परिवार में उनकी धर्मपत्नी रजनी देवी बड़ी बेटी पारुल जिसकी शादी हो चुकी है और छोटी बेटी अभी अपनी आगे की पढ़ाई कर रही है इनकी दो ही बेटियां हैं और इनका परिवार बीपीएल परिवार से संबंध रखता है अब इनके परिवार में कमाई का कोई भी साधन नहीं बचा है मेहनत मजदूरी करके इनके परिवार का गुजर बसर चल रहा था और अब इस परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है उनकी बड़ी बेटी जिसकी शादी हो चुकी है लेकिन पिछले काफी समय से अपने पिता के घर पर रहकर ही उनकी सेवा में दिन-रात लगी हुई थी। उसने भी परिवार के प्रति अपना खूब फर्ज निभाया लेकिन पिछले कल उनके साथ भी एक हादसा हो गया बह अपने 3 साल के छोटे से बेटे को नहला रही थी और वहीं पर साथ गर्म पानी मैं अचानक से बच्चा गिर गया और बच्चे की टांगे गर्म पानी से जल गई थोड़ी ही देर में जैसे तैसे उसे स्थानीय अस्पताल पहुंचाया उसके बाद प्राथमिक उपचार देकर डॉक्टर ने कहा कि इसे जल्दी से टांडा मेडिकल कॉलेज पहुंचा दो और अभी उसका वहां पर इलाज चल रहा है लेकिन अभी बच्चा खतरे से बाहर बताया जा रहा है। इस तमाम घटना के बारे में जब विधानसभा क्षेत्र देहरा की विधायक मैडम कमलेश ठाकुर से बात हुई तो उन्होंने भी इस परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की है साथ ही उन्होंने इस दुखी परिवार को हर संभव प्रशासनिक मदद का भी भरोसा दिलाया है