Breaking News

भटेच्छ स्कूल में विदाई समारोह का आयोजन

कक्षा जमा एक छात्रों ने कक्षा जमा दो के छात्रों को विदाई पार्टी दी

शाहपुर (कोहली)

शहीद अजय सिंह चौहान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भटेच्छ में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कक्षा जमा एक छात्रों ने कक्षा जमा दो के छात्रों को विदाई पार्टी दी। स्कूल के प्रधानाचार्य शमशेर भारती ने मुख्यतिथि के रूप में इस विदाई समारोह में शिरकत की। स्कूल के छात्रों ने इस दौरान कई प्रस्तुतियाँ भी दीं। जूनियर छात्रों ने अपने सीनियर छात्रों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया। मिस दीपांसी को मिस फेयरवेल व नितिन को मिस्टर फेयरवेल के ताज़ से नवाज़ा गया . स्कूल के प्रधानाचार्य व सभी स्टॉफ ने सभी छात्र छात्राओं के सुनहरे भविष्य की कामना की।

Related Articles

Back to top button