कांगड़ा

पशुओं के ऊपर हो रही क्रूरता

आप यह जो तस्वीरें अपने मोबाइल की स्क्रीन पर देख रहे हैं यह तस्वीर हिमाचल प्रदेश में पशुओं के ऊपर हो रही क्रूरता का एक ताजा और जिंदा उदाहरण है। तस्वीर हिमाचल प्रदेश की विधानसभा देहरा के गांव गुलेर की है जहां पर किसी के द्वारा एक गौवंश को बुरी तरह गले में रस्सी डालकर और उस रस्सी के साथ उसके पांव को भी बांध दिया था यहीं नहीं एक अन्य रस्सी के साथ इस बेजुबान जानवर के जबड़े को भी बुरी तरह कसकर बांध दिया गया था। ऐसी हालत में यह जानवर ना तो कुछ खा सकता था और ना ही पानी तक पी सकता था। कहने को तो हिमाचल देवभूमि हिमाचल के नाम से जाना जाता है लेकिन इस भूमि पर हो रही गतिविधियां कुछ न कुछ संशय जरूर पैदा कर रही है जो कि कहीं न कहीं मानवता पर भी उंगली खड़ी कर रही है और उंगली खड़ी हो भी क्यों ना ? क्योंकि हरकत ही कुछ बेरहमी और क्रूरता भरी की गई है।

ऐसे में RV 7news ग्रुप ने प्रकाशित एक वीडियो खबर के माध्यम से क्षेत्र के नेताओं, समाज सेवियों और लोगों से भी आग्रह किया था की अगर देहरा के गुलेर क्षेत्र में यह गौवंश कहीं दिखाई दे तो आप इस बेजुबान के मुंह टांग और गले में बांधी रस्सी को खोलने में सहयोग करें। ख़बर देखने के बाद संबंधित विभाग के अधिकारी और कर्मचारी भी बिल्कुल सतर्क थे । मौका देखते ही पशुपालन विभाग में सेवाएं दे रहे फार्मासिस्ट रोहित शर्मा द्वारा ग्रामीणों के सहयोग से गौ वंश के जबड़े में बांधी गई मछली पकड़ने वाले रस्सी को काट दिया गया तथा मुंह और खुर् में आए हुए जख्मों पर दवा तथा इंजेक्शन लगाकर उपचार किया गया। हिमाचल प्रदेश में क्रूरता से की गई इस हरकत पर बुद्धिजीवियों का कहना है कि सरकार को इस तरह की हरकतें करने वाले व्यक्तियों पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।

Related Articles

Back to top button