कांगड़ा
पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक विश्राम ग्रह नगरोटा सूरियां में हुई संपन्न

प्रेम स्वरूप शर्मा (नगरोटा सूरियां ):-
- पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश ब्लॉक Surian Nagrota की बैठक आज दिनांक 03/03/2025 को गुरदेव भारती प्रधान की अध्यक्षता मैं Surian Nagrota मैं हुई जिसमे राज्य के वारिष्ठ उपाध्यक्ष एबम जिला के अध्यक्ष सुरेश ठाकुर नें बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर और मनमोहन पठानिआ,सेठ राम, पवन धीमान ब सतिन्दर शास्त्री नें विशेष अतिथि के तौर पर शिरकत की। प्रधान नें आए हुए सभी पेंशनर्स का धन्यवाद ब स्वागतम किया और ब्लॉक मैं हुए पेंशनर्स संघ की गतिविधियों बारे जानकारी दी। कोषाध्यक्ष राम पॉल धीमान नें एसोसिएशन का लेखा जोखा हाउस मैं पेस किया जिसे सर्बसमिति से हाथ खड़ा कर पास किया गया।बैठक मैं सुरेश ठाकुर, सेठ राम, मनमोहन पठानिआ, पवन धीमान, गुरदेव भारती, विश्वकर्मा करतार सिंह ब सुभाषना भारती नें अपने अपने सम्बोधन मैं प्रदेश सरकार द्वारा 2016 से संशोधित पेंशन की राशि पेंशनर्स को न देय करने के लिए प्रदेश सरकार की कड़े शब्दो मैं निंदा की और संगठन को और मजबूत बनाने का प्रण लिया।
- बैठक मैं सुरेश ठाकुर ने अपने सम्बोधन मैं प्रदेश ब जिला की गतिविधियों बारे सबको अबगत कराते हुए पेंशनर्स से अपील की कि सरकार के पास लंबित पड़ी मांगों को मनमाने बारे पेंशनर्स को एकजुट होकर लड़ाई लड़ने को त्यार रहना होगा। ठाकुर ने बताया कि प्रदेश की सरकार पेंशनर्स के करोड़ो रूपये पर कुंडली मार कर बैठी है क्योंकि पेंशनर्स के संशोधित वित्तीय देन्दारियों की अदायगी लीव इनकशमेंट, ग्रटुइटी ब कम्युटेशन 2016 से सरकार नहीं कर रही हैं ज़िसे पेंशनर्स अब सहन नहीं करेंगे।अगर प्रदेश सरकार 15/3/2025 तक पेंशनर्स की मांगों को पूरा नहीं करती है तो सरकार के खिलाफ प्रदेश स्तरीय आंदोलन चलाया जायेगा जिसके लिए संघर्ष समिति की घोषणा शीघ्र ही कर दी जाएगी। ठाकुर ने प्रदेश सरकार की पेंशनर्स के प्रति नकारात्मक रवेया अपनाने के लिए सरकार की कड़े शब्दो मैं निंदा की और सरकार से बजट मैं मांगों को पूरा करने के लिए पर्याप्त धन का प्राबधान करने की अपील की। बैठक मैं सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर सरकार को 15 मार्च 2025 तक पेंशनर्स की मांगों को पूरा करने का अल्टीमेटम दिया गया । और सरकार से अपील की कि 1.1.2016 से लेकर 31.01.2022 तक सेवानिवृत हुए कर्मचारियों के संशोधित देय राशि का एकमुस्त भुगतान किया जाये तथा बाकि के पेंशनर्स की देय राशि के भुगतान के लिए भी बजट मैं धन का प्राबधान कर उचित कदम उठाए जाए।
- मुख्य मांगों मैं 1.1.2016 से लेकर 31.01.2022 तक सेवानिवृत हुए कर्मचारियों के सभी संशोधित वित्तीय देय राशि की एकमुस्त अदायगी करना, मेहगांई भते की तीन किश्तों की अदायगी करना, चिकित्सा बिल्लों की अदायगी करने के लिए विशेष बजट का प्राबधान करना, 31.12.2015 से पहले सेवानिवृत हुए कर्मचारियों के पे मैट्रिक्स के 50% ब 30% के हिसाब से वित्तए देय राशि की अदायगी करना, कम्युटेशन अब्धि को 15 साल से घटाकर 10 वर्ष करना, डी. ए. की दो किस्तों के एरियर की अदायगी करना और ए. जी. कार्यालय शिमला मैं पेंशनर्स के स मामलों का तुरंत निपटारा करना,पेंशनर्स की जे. सी. सी. का गठन करना और धर्मशाला मैं पेंशनर्स भवन बनाने के लिए सरकारी भूमि की अलॉटमेंट करना आदि आदि।
ठाकुर ने सभी पेंशनर्स से आहाबान किया की बह सभी अगले संघर्ष के लिए त्यार रहें क्योंकि बिना संघर्ष के सरकार कुछ भी नहीं देगी। ठाकुर नें बताया कि पेंशनर्स के कुछ संगठनों के पेंशनर्स और नेतागण पेंशनर्स की आवाज को सरकार तक पहुंचाने के लिए शिमला मैं 5/03/25 को इकठ्ठा होकर धरना प्रदर्शन करने को त्यार हुए हैं जिसमें जिला काँगड़ा से भी हमारे पेंशनर्स हिस्सा लेंगे। और दूसरों ज़िलों से भी पेंशनर्स का समर्थन मिलना लगभग तय है।
उसके बाद ब्लॉक अध्यक्ष नें पुरानी कार्यकारणी को भंग करने की घोषणा की और फिर चुनाब परिक्रिया को पूरा करने के लिए प्रदेश बारिष्ठ उपाध्यक्ष ब जिला काँगड़ा के प्रधान ने जिला महासचिव सेठ राम, पवन धीमान प्रधान रैत ब्लॉक ब मनमोहन पठानिआ प्रदेश प्रेस सचिव को बतौर प्रयावेक्षक अधिकृत किया और चुनाब की परिक्रिया सुरेश ठाकुर की देख रेख मैं की गई ।
चुनाब तीन वर्ष के लिए कराये गए जिसमे निम्नलिखित को सर्वसम्मति से चुना गया :-
- प्रधान : गुरदेव भारती,
- वारिष्ठ उपाध्यक्ष : करतार सिंह, एस. एस.जग्गी,
- महासचिव : सुभाषना भारती
- मुख्य संरक्षण : पी सी विश्वकर्मा
- अतिरिक्त महासचिव : गुरपॉल शास्त्री, किशोरी लाल,
- मुख्य सलाहकार : बासुदेव शर्मा, अशोक धीमान , जी.एस. बेदी,
- कोषाध्यक्ष : राम पॉल धीमान,
- उपाध्यक्ष : सुदर्शन, पवन तलवार, विजय कुमार, दिलावर बुकल, जोगिंदर,
- सगठन सचिव : सोभा सिंह सैनी, स्वरूप भारती, श्री चंद, तिलक राज, सोहन लाल, कमलेश कुमार,
- सलाहकार : के. के. कौडल, सुखज़िन्दर गुलेरी,
- प्रेस सेक्रेटरी : भूषण
- लेखाकार : सतनाम सिंह, मनोहर लाल,
गुरदेव भारती प्रधान,