- नगरोटा बगवां: राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय नगरोटा बगवां के बीबीए विभाग ने राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला द्वारा आयोजित अंतरमहाविद्यालय प्रतियोगिता ” एक्सेलसियर ” में शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के तहत आयोजित ” ऐड मेड शो ” स्पर्धा में बीबीए विभाग की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया।
- प्रतियोगिता में छात्रों ने लैपटॉप उत्पाद का विज्ञापन प्रस्तुत किया, जो उनकी रचनात्मकता, मार्केटिंग कौशल और प्रस्तुति क्षमता में उत्कृष्टता को दर्शाता है। उनकी प्रस्तुति अन्य प्रतिभागियों की तुलना में सबसे प्रभावशाली मानी गई। प्राचार्य डा सुरेन्द्र सोनी ने कहा कि यह उपलब्धि न केवल छात्रों के कौशल और मेहनत को दर्शाती है, बल्कि भविष्य में उनके व्यावसायिक करियर के लिए भी एक महत्वपूर्ण प्रेरणा बनेगी।
- इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुरेंद्र सोनी ने बीबीए कोऑर्डिनेटर डॉ. राजीव कुमार, इवेंट इंचार्ज प्रो. रमन कुमार और बीबीए विभाग के विजेता छात्रों दिक्षा सरोच, कशिश गुलेरिया, तनीषा, मुग्धा, परविंद्र राणा को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर प्राचार्य डा सुरेन्द्र सोनी सहित डॉ. मंजीत सिंह, डॉ. राजीव कुमार और डॉ. कैलाश उपस्थित रहे।
Back to top button