Breaking Newsऊनाहिमाचल प्रदेश

➤ अंशिका ठाकुर हत्याकांड में जम्मू से पकड़ा गया दूसरा आरोपी
➤ पति प्रवेश और चाचा संजीव पहले से गिरफ्तार, कोर्ट में पेशी आज
➤ मां, मामा और ताए ने लगाई प्रशासन से इंसाफ की गुहार

  • हिमाचल प्रदेश के ऊना ज़िला से सामने आया यह सनसनीखेज हत्याकांड पूरे प्रदेश को दहला रहा है। 24 वर्षीय अंशिका ठाकुर, जिसकी शादी महज़ एक दिन पहले ही हुई थी, संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाई गई। उसका शव 23 सितंबर को बैरिया गांव में सड़क किनारे पुलिया के नीचे अधजली हालत में मिला। पुलिस को मौके पर खून के धब्बे और जले कपड़े मिले, जबकि फोरेंसिक टीम ने धर्मशाला से पहुँचकर घटनास्थल से सबूत जुटाए।
  • जांच में खुलासा हुआ कि अंशिका ने कुछ महीने पहले ही अपने प्रेमी प्रवेश कुमार से कोर्ट मैरिज की थी और वह चार महीने की गर्भवती भी थी। शादी की खुशियाँ मातम में बदल गईं जब विवाह से पहले गर्भपात कराने से इनकार करने पर उसकी तेजधार हथियार से हत्या कर दी गई।
  • इस मामले में पहले ही पति प्रवेश और चाचा संजीव गिरफ्तार किए जा चुके हैं। अब पुलिस ने दूसरा आरोपी जम्मू से धर दबोचा है। सूत्रों के अनुसार आरोपी को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस की मानें तो हत्या के बाद आरोपियों ने शव को जलाकर सबूत मिटाने की कोशिश की थी। शव पर गले और चेहरे पर गहरे कट के निशान मिले हैं।
  • इस पूरे घटनाक्रम ने मृतका के परिवार को पूरी तरह तोड़ दिया है। मां, मामा और ताए ने प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगाई है और दोषियों को कड़ी से कड़ी सज़ा देने की मांग की है।
  • यह हत्याकांड न केवल महिला सुरक्षा, बल्कि समाज में रिश्तों की संवेदनशीलता और गिरते मानकों पर गहरे सवाल खड़े करता है। विशेषज्ञ मानते हैं कि इस तरह की घटनाएँ सख्त कानून और त्वरित न्याय की माँग को और मजबूती देती हैं।

Related Articles

Back to top button