कांगड़ा

असुरक्षित वर्षा शालिका भवन का नव निर्माण की उठी मांग

नगरोटा सूरियाँ का बस अड्डे पर स्थित यात्रियों के लिए बस के इन्तजार में, वर्षा शालिका, जोकि अपने बाजूद को तलाश रही है। आर वी 7 न्यूज़ टीम ने अभी हाल ही में इसका प्रमुखता से इसकी खस्ता हालत बारे बात उठाई थी पर अभी तक भी कोई शीघ्र इस बारे में समुचित विकास के कदम न उठाए जाने पर चिंता का विषय बनता जा रहा है।बताया गया है कि लोक निर्माण विभाग द्वारा इस वर्षा शालिका को इसका प्रयोग बेठने के लिए असुरक्षित घोषित किया पहले ही किया चुका है। लेकिन अक्सर देखा जा सकता है कि यात्री हो बस के लिए अपने गन्तव्य स्थानों को जाना हो तो इस शालिका के पास ही शरण लिए बेठे होते बस का इंतजार करते हुए वहीं स्कूल के वक्त स्कूली बच्चों को जो साथ के गाँवों से यहाँ शिक्षा हासिल करने आते हैं स्कूल छुट्टी वक्त इस असुरक्षित की गई रैन बसेरा के आस पास खड़े अपनी अपनी बस का प्रतिक्षा करते हैं जोकि खतरे से खाली नहीं है जिस तरह से अब वर्तमान में दुर्दशा बन चुकी है,की सीमेंट छत का प्लास्टर उखड़ कर गिर रहा है। बताया गया है कि राशि का प्रावधान अभी तक न होने से आगामी कार्य नव निर्माण का,लटका पड़ा हुआ है इलाके के अश्वनी गुलेरिया, संजीव, विशाल कुमार, आशु, संजू, मोनु, वरिंदर्, आशीष, सुमित, मनी, धर्मपाल, आदि ने पुनजोर मांग करते हुए , इस वर्षा शालिका की और प्रदेश पशु पालन व कृषि मंत्री तथा हल्का विधायक ,लोक निर्माण के लिए नूरपुर वृत के अधिक्षण अभियंता, मुख्य अभियंता उतरी जोन लोक निर्माण का फिर से ध्यान दिलवाते हुए,गौर कर नई नव निर्माण के कदम वक्त रहते उठाने चाहिए।

Related Articles

Back to top button