कांगड़ा

नगरोटा बगवां की मासिक बैठक सीनियर सिटीजन भवन में सम्पन्न हुई

सीनियर सिटीजन की मासिक बैठक कर्नल दीप सिंह की अध्यक्षता में सीनियर सिटीजन भवन नगरोटा बगवां में सम्पन्न हुई जिसमें उन्होंने सीनियर सिटीजन के माध्यम से लोगों को जागरूक किया कि सभी अपने मताधिकार का प्रयोग उचित व्यक्तियों का चयन करके ही करें, गलत व्यक्ति जो विभिन्न प्रकार के प्रलोभन देकर भोली भाली जनता को ठग कर जीत तो जाते हैं बाद में अपनी ही भलाई करते हैं। दीप सिंह ने जीवन प्रमाण पत्र के लिए भी सभी व्यक्तियों को जो सरकार से पैंशन लेते हैं उचित माध्यम से लाईफ सर्टिफिकेट बनवाएं, अन्यथा हमारे बहुत से बन्धुवर ऑनलाइन ठगों के द्वारा ठगे जा रहे हैं। संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री ब्रह्मा नंद जी ने व उपस्थित सभी सदस्यों की सहमति से इन सुझावों को पास कर, सभी वरिष्ठ नागरिक संगठन के सदस्यों को अपने अपने स्थानों पर जागरूकता अभियान चलाने के लिए प्रयास करने के लिए कहा ताकि समाज को इस का लाभ हो सके। बैठक में सुभाष पठानिया, बलराम पुरी, किशोरी लाल, सुधीर पठानिया, सुमिंद्र डोगरा, केवल कौशल रा के धीमान, अरुण प्राशर, विजय महाजन, गुरवंश सपेहिया इत्यादि उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button