10 करोड़ 70 लाख की लागत से बनेगा 5 मंजिला न्यालय परिसर
पांच मंजिला भवन में हर किस्म की सुविधा होगी

सुरेश कुमार
पच्छाद सराहा में 10 करोड़ 70 लाख की लागत से बनेगा 5 मंजिला न्यालय परिसर।
जिसका आज शिलान्यास प्रदेश के मुख्य न्याय मूर्ति गुरमीत सिंह संधावालिया के द्वारा वर्चुअल माध्यम से किया गया। इस मौके पर मुख्य न्यायमूर्ति ने कहा कि सिरमौर जिला के पच्छाद वि,स क्षेत्र के सराहा में बनने वाले इस न्यायालय परिसर से लोगों को लाभ मिलेगा। जिला एवं सत्र न्यायधीश हंसराज द्वारा वर्चुअल माध्यम से सराहा कोर्ट परिसर भवन कितना मंजिला बनेगा इसके बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करी।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इस पांच मंजिला भवन में हर किस्म की सुविधा होगी। इस पांच मंजिला भवन में ग्राउंड फ्लोर पर जज के लिए पार्किंग डॉक्यूमेंट रीडर रुम,स्टेंप वेंडर,टाइपिस्ट कार्यालय कैंटीन पैंट्री किचन के अलावा शौचालय निर्माण होगा। जबकि फस्ट फ्लोर पर बार रुम,लोअर लाइब्रेरी,रिकॉर्ड रुम मालखान,पुलिस रुम,दो लॉकअप व शौचालय का निर्माण होगा। दूसरे , तीसरे व चौथे फ्लोर पर कोर्ट रुम वेटिंग एरिया, पिए रुम सीसी टीवी रुम, स्टोर रुम सुप्रीडेंट कार्यालय समेत सभी सुविधाएं उपलब्ध होगी।
इस मौके पर जिला एवं सत्र न्यायधीश सिरमौर हंसराज,कार्यवाहक उपायुक्त सिरमौर, एल,आर वर्मा,पुलिस अधीक्षक निश्चित सिंह नेगी,लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता अरविंद शर्मा, एस डी एम पच्छाद प्रियंका चंद्रा,के अलावा सभी विभागों के अधिकारी तथा सराहा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अरुण कुमार,सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।