दुश्मन देश को मिलेगा करारा जवाब, जय राम ठाकुर
सुक्खू सरकार ने प्रदेश को तबाही के कगार पर खड़ा कर दिया है
दुश्मन देश को भारत करारा जवाब देगा,ये बात पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सराहा में मीडिया से रूबरू होते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि दुश्मन देश के द्वारा की गई कायराना हरकत का जवाब भारत जरूर देगा। जिससे आतंक के आकाओं की आत्मा कांप जाएगी। जम्मू कश्मीर के बहलगांव की घटना पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि कश्मीर के अमन चैन को खराब करने की कोशिश की गई है जिसका खामियाजा उन्हें निश्चित तौर पर भुगतना पड़ेगा। उन्होंने प्रदेश सरकार पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि सुक्खू सरकार ने प्रदेश को तबाही के कगार पर खड़ा कर दिया है । जिन झूठे वायदों के बल पर कांग्रेस सत्ता में आई थी वो एक भी वायदा पूरा नहीं हुआ है इतना ही नहीं आज कर्मचारियों के साथ साथ ठेकेदार भी धरने पर बैठे हैं। जो सरकार के लिए शर्म की बात है इस मौके पर पच्छाद भाजपा के नेतृत्व ने शी हाट में उनका जोरदार स्वागत किया। जबकि शी हाट की महिलाओं ने जयराम ठाकुर के शी हाट में आने पर स्वागत किया। इस मौके पर पच्छाद की विधायक रीना कश्यप,पच्छाद भाजपा के वरिष्ठ नेता तथा मार्केटिंग बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष बलदेव भंडारी,मंडल अध्यक्ष अनूप शर्मा के अलावा दर्जनों लोग मौजूद रहें।