कांगड़ा

17 अक्तूबर को शाहपुर में बिजली बंद

धर्मशाला : विद्युत उपमंडल शाहपुर के सहायक अभियन्ता विक्रम शर्मा ने बताया कि 17 अक्तूबर 2025 को 33/11 केवी सबस्टेशन शाहपुर और 33/11 केवी सबस्टेशन दरीणी में विद्युत लाइनों के उचित रखरखाव के चलते  शाहपुर, मझियार, झंगी, डोहब, कयारी, संदु, हरनेरा, बडंज, 39 मील, आईटीटाई, द्रमण, छतड़ी, सिहुंआ, भनियार, हटली, गोरड़ा, भनाला, रेहलू, पलवाला, दरगेला, दरीणी, बोह, सल्ली व साथ लगते गावों में प्रातः 9 बजे से सांय 5 बजे अथवा कार्य की समाप्ति तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने सर्वसाधारण जनता से बिजली विभाग को सहयोग करने की अपील भी की है।

Related Articles

Back to top button