मलेंद्र राजन ने पंचायतों को दीं 48 सौर लाइटें
मंडी आपदा राहत के लिए की मदद की अपील इंदपुर पंचायत में सुनीं जनसमस्याएं, दिए समाधान के निर्देश

इंदौरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक मलेंद्र राजन ने आज पीडब्ल्यूडी डिवीजन इंदौरा परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेकर क्षेत्र की 14 पंचायतों को 6 लाख रुपये लागत की 48 सौर लाइटें वितरित कीं। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देकर प्रदेश को हरित ऊर्जा राज्य बनाना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि सौर ऊर्जा से न केवल बिजली की बचत होगी, बल्कि गांवों में रात्रि के समय सुरक्षा भी सुनिश्चित होगी। इसके उपरांत विधायक ने बीडीओ कार्यालय इंदौरा में आयोजित बैठक में पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों, आपदा मित्रों, पंचायत प्रधानों तथा स्वयं सहायता समूहों के प्रतिनिधियों से संवाद किया। इस दौरान आपदा प्रबंधन की तैयारियों को लेकर विस्तृत विचार-विमर्श हुआ। उन्होंने कहा कि हाल ही में मंडी जिला में भारी वर्षा के चलते व्यापक जनहानि हुई है। इस संकट की घड़ी में उन्होंने क्षेत्रवासियों, समाजसेवियों, दानी सज्जनों एवं उद्योगपतियों से अपील की कि वे प्रभावित लोगों के लिए राशन, कपड़े, बिस्तर, तिरपाल जैसी आवश्यक वस्तुएं दान करें ताकि इन्हें मंडी जिला भेजा जा सके। इसके पश्चात मलेंद्र राजन ने इंदपुर पंचायत कार्यालय में क्षेत्रवासियों एवं पंचायत प्रतिनिधियों से भेंट कर उनकी समस्याएं सुनीं तथा संबंधित विभागों को समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनता की सेवा ही मेरा संकल्प है और क्षेत्र की हर समस्या का समाधान मेरी प्राथमिकता है। विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में गांवों को आत्मनिर्भर एवं विकसित बनाने की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है। चाहे बात सड़क निर्माण की हो, पेयजल आपूर्ति, स्वास्थ्य सेवाओं या निर्बाध बिजली की,हर क्षेत्र में तीव्र गति से प्रगति हो रही है