कांगड़ा

नगरोटा कॉलेज में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस समारोह का आयोजन

नगरोटा बगवां राजकीय महाविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ प्राचार्य डा. सुरेन्द्र सोनी एवं वरिष्ठ प्राध्यापिका प्रो सलिल सागर एवं अन्य महिला प्राध्यापिकाओं ने दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती गान के साथ किया l इस अवसर पर प्रो. सलिल सागर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि प्रो. सीमा, निधि शर्मा , प्रो. रचना, डा. सोनिका, प्रो.रीता, प्रो. आशु सानन , प्रो. कविता और प्रो. आईशा विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने पहुंचे। कार्यक्रम के तहत महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भाषण प्रतियोगिता एवं काव्य पाठन प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें भाषण प्रतियोगिता में अर्पिता प्रथम, राधिका द्वितीय एवं मुस्कान तीसरे स्थान पर रहीं और साक्षी को सांत्वना पुरस्कार दिया गया वहीं काव्य पाठन में अर्पिता प्रथम और साक्षी द्वितीय स्थान पर रहीं जिन्हें स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित सम्मानित किया गया।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुरेंद्र कुमार सोनी ने अपने उद्बोधन में महिलाओं की समाज में उत्कृष्ट भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महिला सशक्तिकरण से ही समाज का समग्र विकास संभव है। उन्होंने उपस्थित विद्यार्थियों व शिक्षकों को महिलाओं के अधिकारों और उनके योगदान को सम्मान देने के लिए प्रेरित किया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. सलिल सागर, प्रो. संजय शर्मा, डॉ. मंजीत सिंह, डॉ. मनीष शर्मा, डॉ. राजीव कुमार, डॉ. कुंदन शर्मा सहित महाविद्यालय के अन्य गणमान्य शिक्षकगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button