मेरा युवा भारत द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन
धर्मशाला/ मेरा युवा भारत कार्यालय कांगड़ा, हिमाचल प्रदेश के उपनिदेशक ध्रुव डोगरा ने बताया कि मेरा युवा भारत कांगडा द्वारा विकास खंड ज्वालाजी के सुरानी गांव में एक रक्तदान शिविर का आयोजन करवाया गया जिसमें पूर्व मंत्री व विधायक रविंदर सिंह रवि मुख्यातिथि के रूप में मौजूद रहे। इस शिविर में लगभग 80 युवाओं ने भाग लिया। टांडा ब्लड बैंक से डॉ गरिमा ने बताया की उक्त रक्तदान शिविर में 61 युनिट ब्लड एकत्रित किया गया। कार्यक्रम में इसके अतिरिक्त शिविर में उपस्थित खुंडियां के सहायक एस एच ओ रघुजीत सिंह भी उपस्थित रहे, जिन्होंने मेरा युवा भारत – कांगड़ा कार्यालय के द्वारा दुर्गम क्षेत्रों में युवाओं के लिए किए जा रहे कार्यक्रमों में सहयोग देने का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि इस शिविर में युवाओं ने रक्तदान के साथ साथ सिविल डिफेन्स स्वयंसेवक हेतु भी बड़ चढ़कर अपना पंजीकरण करवा कर नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक बनने की प्रतिबधता को दोहराते हुए आपातकालीन परिस्थितियों में सक्रिय रहने का सहयोग देने का आश्वासन दिया। इसके साथ साथ विकास खंड रैत के रजोल गांव में भी युवाओं ने सिविल डिफेन्स स्वयंसेवक हेतु उत्सुकता से अपना पंजीकरण करवा कर नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक बनकर आपातकालीन परिस्थितियों में सक्रिय रहने का सहयोग देने का आश्वासन दिया।