कांगड़ा

हिमालयन स्टडी सेंटर के शोधार्थी धर्मशाला-भरमौर में करेंगे फील्ड इन्वेस्टिगेशन

धर्मशाला दिल्ली विवि के हिमालयन स्टडी सेंटर, भूगोल तथा दिल्ली स्कूल आॅफ इक्नोमिक्स के 76 शोधकर्ताओं का एक दल  हिमालयन स्टडी सेंटर के निदेशक प्रोफेसर बीडब्लयू पांडेय के मार्गदर्शन में 24 से 28 मार्च तक धर्मशाला तथा भरमौर क्षेत्र में जलवायु परिवर्तन, प्राकृतिक खतरों के बारे में फील्ड इन्वेस्टिगेशन करेंगे। यह जानकारी उपायुक्त हेमराज बैरवा ने देते हुए बताया कि इससे पहले हिमालयन स्टडी सेंटर के शोधकर्ता  मनाली, ऊपरी ब्यास बेसिन, सोलंग, सिसु, कोकसर, केलांग में फील्ड विजिट कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली विवि का हिमालय स्टडी सेंटर हिमालय क्षेत्र के पारिस्थितिकी तंत्र के संरक्षण को लेकर अनुसंधान के लिए कार्यरत है। उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि वर्तमान दौर में धर्मशाला जैसे क्षेत्र भूकंप की दृष्टि से अतिसंवेदनशील है तथा जलवायु परिवर्तन जैसी समस्याओं से भी जुझ रहा है इसी के दृष्टिगत पर्यावरण संरक्षण अत्यंत आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि हिमालयन स्टडी सेंटर के शोधकर्ता पांच दिन तक विभिन्न विषयों को लेकर स्थानीय लोगों तक मीडिया के साथ ही परिचर्चा करेंगे ताकि पर्यावरण संरक्षण के लिए उपयोगी जानकारियां जुटाकर शोध के माध्यम से उनका समाधान सुनिश्चित कर सकें।

Related Articles

Back to top button