कांगड़ा

गैलेक्सी पब्लिक स्कूल में हुआ बच्चों द्वारा बनी शानदार मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन

गैलेक्सी पब्लिक स्कूल नगरोटा सूरियां में आज बहुत ही अब्बल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने सभी विषयों के विभिन्न नमूने (Models) बनाए थे जिनमें बहुत सारे मॉडल वर्किंग थे। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन स्कूल प्रबंधक निदेशक डॉ गुलशन कुमार व निर्देशिका किरण लता वैद्य जी द्वारा किया गया।प्रदर्शनी का उद्घाटन होते समय बच्चों के अभिभावक जनों का भी आगमन हो चुका था । उन्होंने भी प्रबंधक महोदय के साथ ही प्रदर्शनी में प्रवेश किया प्रदर्शनी का नजारा देखने में ऐसा लग रहा था मानो बच्चों ने अपने मॉडल से बाजार सजा दिए हैं । प्रदर्शनी का उद्घाटन संस्कृत और हिंदी प्रदर्शनी से हुआ जिसमें बच्चों ने जगन्नाथ मंदिर, गोवर्धन पर्वत, ताजमहल, अयोध्या राम मंदिर व हिंदी, संस्कृत वाटिका की सैर करवाई । कंप्यूटर में बच्चों ने एआई स्मार्ट सिटी, साइंस प्रदर्शनी में बच्चों ने रॉकेट, इनवर्टर, ह्यूमन रेस्पिरेशन, वाटर प्यूरिफाई इत्यादि वर्किंग मॉडल बनाकर सभी को हैरान कर दिया। सामाजिक विज्ञान में बच्चों ने वर्किंग मॉडल में वोटिंग मशीन, डे एंड नाइट, इंग्लिश में नाउन प्रोनाउन, गणित में त्रिकोणमिति फंक्शन और आर्ट क्राफ्ट में बच्चों ने वेस्ट मटेरियल से वैस्ट बनाकर कई सुंदर चीजों को प्रदर्शनी में पेश कर दिया था । इस अवसर पर स्कूल प्रधानाचार्य अनुराग शर्मा, उप प्रधानाचार्या श्वेता वैद्य समन्वयिका रानी धीमान, प्राइमरी मुख्याध्यापिका अंजू सलाथिया व अन्य अध्यापक गण भी उपस्थित रहे । बच्चों के अभिभावक जनों ने भी इस प्रदर्शनी को देखकर बच्चों की बहुत सराहना की। अंत में इस सुंदर प्रदर्शनी का समापन करते हुए स्कूल प्रबंधक निदेशक ने बच्चों को समझाया कि स्कूलों में मॉडल प्रदर्शनी का बहुत महत्व होता है। यह छात्रों को न केवल अपने वैज्ञानिक और रचनात्मक कौशल प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करती है बल्कि व्यावहारिक ज्ञान और समस्या समाधान कौशल विकसित करने में भी मदद करती है यह छात्रों में टीमवर्क ,संचार कौशल और आत्मविश्वास को भी बढ़ावा देती है।

Related Articles

Back to top button