कांगड़ा

स्वस्थ नारी सशक्त परिवार’ अभियान के तहत, राजकीय डिग्री नगरोटा सूरियाँ में कॉलेज में “स्वास्थ्य शिविर ” का आयोजन

‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार’ अभियान के तहत, राजकीय डिग्री नगरोटा सूरियाँ में कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो उपेन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में “स्वास्थ्य शिविर ” का आयोजन किया गया। इस शिविर में खंड स्वास्थ्य पर्यवेक्षक सुभाष चंद ने बताया कि इस शिविर में मोबाईल हेल्थ टीम से मनीषा, अनुराधा, और सीएचओ रुचिका ने कॉलेज की छात्राओं का हीमोग्लोबिन टेस्ट किया। इस शिविर में 200 छात्र- छात्राओं का हीमोग्लोबिन टेस्ट किया गया जिसमें से 85 छात्र छात्राओ का हीमोग्लोबिन नार्मल मात्रा से कम पाया गया। सुभाष चंद ने छात्राओं को बताया कि अपने खानपान का विशेष ध्यान रखें और संतुलित आहार लेने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि यदि किसी छात्रा का हीमोग्लोबिन 10 ग्राम प्रतिशत से कम हो तो वह एनीमिया की श्रेणी में आता है। और यदि 7 ग्राम प्रतिशत से कम हो तो उसे गंभीर एनीमिया की श्रेणी में आता है। और ऐसी स्थिति में थकान, कमजोरी, सांस लेने में परेशानी, चक्र आना यह स्थिति हो सकती है। उन्होंने बताया कि गम्भीर एनीमिया होने पर शरीर के हृदय, यकृत, गुर्दे, फेफड़ो को प्रभावित करती है। गैर संचारी रोगों जिसमे बीपी , शुगर व कैंसर के बारे में विस्तार से जागरूक किया गया तथा बताया गया कि दवाइयों के साथ खान पान व सुबह सैर करने से हम कुछ हद तक गैर संचारी रोगों से अपने आप को बचा सकते है। उन्होंने छात्राओं को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में विस्तार पूर्वक अवगत किया और नशे से दूर रहने की सलाह दी क्योंकि नशा करने से ज्यादातर कैंसर होता है। इस स्वास्थ्य शिविर में सीएचओ रुचिका कॉलेज के अध्यापक प्रिया और लगभग 200 छात्राएं भाग लिया।

Related Articles

Back to top button