कांगड़ाहिमाचल प्रदेश

पहलगाम आतंकवादी हमला इंसानियत पर हैवानियत का आक्रमण

जम्मू कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में हुए जघन्य आतंकवादी हमले की पूरा देश कठोर शब्दों में निंदा कर रहा है। यह हमला न केवल निर्दोष नागरिकों पर किया गया एक अमानवीय आक्रमण था परन्तु धर्म आधार पर मानवता की नृशंय हत्या का कृत्य भी था।
अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के पूर्व प्रान्त महामंत्री डॉ मामराज पुंडीर ने इस दुःखद घटना पर शौक व्यक्त करते हुए कहा कि निर्दोषों के विरुद्ध ऐसी हिंसा सभ्यता के मूल्यों पर सीधा आघात है। यह भारत की एकता और अखड़ता पर हमला है। भारत और विश्व भर के नेता एवं संगठन अपनी भिन्नताओं से ऊपर उठकर इस आतंकवादी कृत्य के विरुद्ध एकजुट है और मानवता के दुश्मनों के खात्मे का समय आ गया है। अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ हिमाचल प्रदेश इस घटना की घोर निंदा करता है और देश के नागरिकों से शांति, संयम एवं एकता बनाये रखने की अपील करता है। डॉ मामराज पुंडीर ने कहा कि धर्म के नाम पर इस प्रकार की हत्याएं मानवता के इतिहास पर कलंक है। हम मृतको को भावभीनी श्रृंदाजलि अर्पित करते हुए उनके परिवारों के प्रति अपनी गहन संवेदनाये व्यक्त करते है। सम्पूर्ण शैक्षिक जगत आतंकवाद के विरुद्ध एकजुट होकर मानवता एवं राष्ट्रीय एकता के मूल्यों की रक्षा करने के लिये कृतसंकल्प है। डॉ मामराज पुंडीर, पूर्व प्रान्त महामंत्री अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ

Related Articles

Back to top button