कांगड़ा
आपदा प्रबंधन को लेकर तीन दिवसीय कार्यशाला आयोजित

धर्मशाला में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण कांगड़ा के तत्वावधान में प्रधानमंत्री के दस सूत्रीय एजेंडा पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम समापन हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन एडीएम कांगड़ा शिल्पी बेक्टा ने किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री के दस सूत्रीय एजेंडा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह आपदा प्रबंधन को सुदृढ़ बनाने और सामुदायिक भागीदारी सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल है। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों एवं गैर-सरकारी संगठनों के प्रतिनिधि भाग लिया। आगामी तीन दिनों तक प्रतिभागियों को आपदा जोखिम न्यूनीकरण, तैयारी एवं प्रभावी प्रतिक्रिया से संबंधित विषयों पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया।