कांगड़ा

राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय नगरोटा बगवां में बीबीए एवं बीसीए ओरिएण्टेशन सम्पन्न

विद्यार्थियों को मिला कम्युनिकेशन एवं योग का पाठ

नगरोटा बगवां : राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय नगरोटा बगवां में बीबीए एवं बीसीए विभाग द्वारा दो दिवसीय ओरिएण्टेशन कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। समापन समारोह में सेवानिवृत प्राचार्या डॉ. प्रज्या मिश्रा एवं विशेष अतिथि डॉ. संजय गुप्ता ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। प्राचार्य डॉ. सुरेन्द्र सोनी, विभाग समन्वयक डॉ. राजीव कुमार, डॉ. राकेश पुष्प, डॉ. माधवी पराशर सहित अन्य प्राध्यापकों ने अतिथियों का स्वागत किया। सरस्वती आराधना से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। मुख्य प्रवक्ता डॉ. प्रज्या मिश्रा ने विद्यार्थियों को प्रभावशाली अंग्रेजी संवाद कौशल विकसित करने के टिप्स दिए तथा व्याकरण की बारीकियाँ समझाकर उनका अभ्यास भी करवाया। उन्होंने बताया कि बीबीए एवं बीसीए की डिग्री के बाद विद्यार्थी विदेशों में भी कार्य कर सकते हैं, जहाँ अंग्रेजी में दक्षता आवश्यक है। दूसरे सत्र में भूतपूर्व अतिरिक्त निदेशक, राज्य कर एवं आबकारी विभाग श्री शर्मा ने मानसिक स्वास्थ्य एवं ध्यान योग पर प्रेरक व्याख्यान दिया। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि व्यक्ति के पास भौतिक सुख-सुविधाएँ होते हुए भी यदि वह मानसिक रूप से स्वस्थ और प्रसन्न नहीं है तो उसकी उपलब्धियाँ अर्थहीन हैं। उन्होंने आर्ट ऑफ लिविंग के योग आसनों का अभ्यास भी करवाया तथा इसे दिनचर्या में शामिल करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर डॉ. राकेश पुष्प, डॉ. राजीव कुमार, डॉ. माधवी पराशर, डॉ. नीरज गांधी, डॉ. यक्षप शर्मा, प्रो. रमन, प्रो. आशु सानन, प्रो. आईशा कपूर, प्रो. कविता, प्रो. राहुल धीमान, प्रो. ईशा, टीपीओ पंकज ठाकुर सहित अनेक प्राध्यापक उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button