मतदाता सूचियों के प्रारूप प्रकाशन संबंधी कार्यक्रम जारी, अंतिम सूची का प्रकाशन 13 नवम्बर या उससे पूर्व किया जाएगा: उपायुक्त

धर्मशाला : जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं उपायुक्त हेमराज बैरवा ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग, हिमाचल प्रदेश द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार मतदाता सूचियों का प्रारूप आज दिनांक 06 अक्तूबर 2025 को प्रकाशित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि आयोग द्वारा निर्धारित समय सारणी के अनुसार दावे और आपत्तियां 08 अक्तूबर से 17 अक्तूबर 2025 तक प्रस्तुत की जा सकती हैं। उन्होंने बताया कि प्राप्त दावे एवं आपत्तियों का निपटारा 27 अक्तूबर 2025 तक संबंधित पुनरीक्षण प्राधिकारी द्वारा किया जाएगा। इसके पश्चात अपील 03 नवम्बर 2025 तक अपीलीय प्राधिकारी के समक्ष दायर की जा सकेगी तथा इन अपील का निपटारा 10 नवम्बर 2025 तक किया जाएगा। अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 13 नवम्बर 2025 या उससे पूर्व किया जाएगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता से पूरा किया जाए। मतदाता सूची से संबंधित सभी दावे-आपत्तियां समयबद्ध ढंग से पूर्ण की जाएं ताकि मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन निर्धारित समय में किया जा सके।