कांगड़ा

भारतीय भाषा ग्रीष्मकालीन शिविर समापन समारोह

समलोटी : पीएम  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला समलोटी (कांगड़ा)में भारतीय भाषा ग्रीष्मकालीन शिविर का समापन हो गया। समापन समारोह की अध्यक्षता विद्यालय के कार्यकारी प्रधानाचार्य  सुरजीत कुमार ने की। भारतीय भाषा ग्रीष्मकालीन शिविर के समन्वयक प्रवक्ता हिंदी बलवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस शिविर का आयोजन लगभग 28 घंटे तक किया गया। इस शिविर में लगभग 88 विद्यार्थियों ने भाग लिया। शिविर के दौरान भारतीय भाषा शिविर संचालन समिति में प्रमुख रूप से हिंदी प्रवक्ता बलवीर सिंह ,अंग्रेजी प्रवक्ता कुमारी आरती, शशि कुमार, भाषा अध्यापक गुरपाल सिंह, शास्त्री अध्यापिका चंद्र रेखा, रिसोर्स पर्सन पंजाबी भाषा अनुराधा ने विशेष भूमिका निभाई। शिविर के समन्वयक प्रवक्ता हिंदीबलबीर सिंह ने आगे बताया की इस शिविर में पंजाबी भाषा को प्रमुख रूप से अपनाया गया तथा छठी कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को पंजाबी भाषा के विषय में ज्ञान प्रदान किया गया। सभी विद्यार्थियों को गुरुमुखी लिपि में वर्णमाला गिनती, ऐतिहासिक स्थलों के नाम, पंजाब के जिलों के नाम रीति रिवाज, पंजाबी व्यंजन, लोक नृत्य, लोक संस्कृति आदि के विषय में जानकारी तथा ज्ञान प्रदान किया गया। साथी इस शिविर के दौरान विद्यार्थियों को पंजाबी भाषा में सिख धर्म के गुरुओं की जानकारी भी दी गई। शिविर के अंतिम दिन विद्यार्थियों ने शिविर में प्राप्त की गई उपलब्धियां की जानकारी दी तथा विद्यार्थियों से फीडबैक रिपोर्ट प्राप्त की। शिविर में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। समापन समारोह में विद्यालय के कार्यकारी प्रधानाचार्य सुरजीत कुमार, शिक्षक बलबीर सिंह, शशि कुमार, कुमारी आरती, राकेश कुमार ,विशाल कुमार चंद्र रेखा, अनुराधा, तेजपाल, गुरपाल सिंह, विजय सिंह ,कैलाश शर्मा के साथ अन्य अध्यापक विशेष रूप से शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button