एलीट ग्रुप की मासिक बैठक पीसी विश्वकर्मा की अध्यक्षता में हुई सम्पन्न

एलीट ग्रुप की मासिक बैठक पीसी विश्वकर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बैठक में गुरुदेव भारती,वरिष्ठ कांग्रेस नेता ज्वाली विधानसभा क्षेत्र और फौजा सिंह धीमान कांग्रेस नेता देहरा विधानसभा क्षेत्र ने सक्रिय रूप से चर्चा में भाग लिया जबकि अन्य सदस्यों ने ऑन लाइन सहभागिता की। चिंतन के वाद ग्रुप संयोजक पीसी विश्वकर्मा ने पत्रकारों से वार्ता में कहा की केंद्र की बीजेपी सरकार के शासन में लोकतंत्र समाजवाद धरनिरपेक्षता बराबरी स्वतंत्रता,और भाईचारा की भावना कमजोर हुई और जनमत से नहीं बल्कि सरकार हिंदू बहुमत से चलाने की कोशिश हो रही है। पीसी विश्वकर्मा ने कहा कि कांवड यात्रा के दौरान किस तरह सेल्फ स्टायल्ड संगठन दुकानों के नेम प्लेट हिंदू मुस्लिम की पहचान कर रहे थे ,ऐसी शक्ति उन्हें क्या सरकार ने दी है ?कोई हिंदू रक्षा दल बनाकर दादागिरी कर रहा तो कोई गौ रक्षक दल बनकर ट्रालों की चेकिंग कर रहे है ,यह अरिजकता नहीं तो क्या है ?और सरकार चुप रहती है। एक भगवा रंग का चोला पहनकर बाबा कहता है कि हरिद्वार में किसी मुस्लिम को न घुसने देंगे,इसी तरह पश्चिमी बंगाल का बड़ा नेता कहता है कि हिंदू कश्मीर में मुस्लिम बहुल क्षेत्र में न जाएं जबकि हमारा संविधान देश के किसी भी क्षेत्र में घूमने की आजादी देता है। स्नबैधानिक संस्थाएं दवाब में काम करती है,गोदी मिडिया खबरें तोड़ मरोड़ कर पेश करता है,विहार में गरीबों पिछड़े लोगों को मत अधिकार से ही वंचित करने की तिकड़म खोजी जा रही है, तो ऐसे में संविधान और लोकतंत्र कैसे बचेगा,?धार्मिक डेरा चलाने वाले सेल्फ घोषित बाबे विहार में आकर सम्मेलन करके भोले भाले लोगों को हिंदू के नाम से गुमराह कर बीजेपी का वोट बढ़ाने का जुगाड कर रहे है।एक बाबा जिसको राजनीति की समझ भी नहीं, वो हिंदू राष्ट्र बनाने का डिंडोरा पीट रहा है। एलीट ग्रुप ने देश वासियों से अपील कि वे राजनीतिक सक्रियता बढ़ाएं और इन लोकतंत्र विरोधी तत्वों को अलग थलग करें। यदि देश से कांग्रेस खत्म हुई, तो देश तानाशाही की गोद में चला जायेगा और गरीब दलित पिछड़ा वर्ग का बुरा हाल हो जायेगा। पीसी विश्वकर्मा ने एक पत्रकार द्वारा ब्लॉक नगरोटा सुरियां की शिफ्टिंग को लेकर पूछे गए प्रश्न पर कहा कि मामला सब जुडीस हो गया है अव जो कोर्ट फैसला दे देगा वो ही मानना होगा।