नगरोटा सूरियां में लोगों द्वारा फुका गया आंतकवाद का पुतला
पहलगांव में हुई आतंकियों द्वारा क्रूरता भरी हरकत से नगरोटा सूरियां में लोगों द्वारा फुका गया आंतकवाद का पुतला। लगाए गए पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे। श्रीनगर के पहलगांव में देश के विभिन्न राज्यों के पर्यटकों के साथ हुई क्रूरता भरी हरकत से जहां देश का हर एक हिंदू इस घटना से दुखी है तो वहीं नगरोटा सूरियां क्षेत्र में भी इस घटना का विरोध प्रदर्शन किया गया। हिंदू संगठनों द्वारा नगरोटा सूरियां में रोष रैली निकाली जिसमें आंतकवाद का पुतला जलाया गया और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए। आंतकवादियों द्वारा की गई इस क्रूरता भरी हरकत से क्षेत्र के लोगों में भारी रोष है। इस रोज रैली में सुरेश गुलेरिया प्रांत सत्संग सहप्रमुख विश्व हिंदू परिषद, सुखपाल सिंह उर्फ गोगी जिला मंत्री नूरपुर विश्व हिंदू परिषद, राजेश भारद्वाज गौ रक्षा प्रमुख प्रखंड, ओंकार सिंह, शाम सिंह, मनीष, बरूण, विवेक, संजू संजय ,परमिंदर अमित, धर्मपाल महाजन सुरिंदर शर्मा ,संजीव ,अनिल काका ,जगु, अबू, मोगली ,रमेश, चमन कैप्ट धीमान आदि लोग उपस्थित रहे