कांगड़ा

समाजिक सुरक्षा पैंशन धारियों को भी दिपावली से पूर्व मिले पैंशन : राणा

पूर्व पंचायत समिति सदस्य एवं वर्तमान उपप्रधान पंचायत डोल भटहेड़ साधू राम राणा ने दीपावली से पूर्व हर वर्ग को वित्तीय रूप से दी जा रही सौगातों की तर्ज पर सरकार से मांग की है कि प्रदेश में सभी समाजिक सुरक्षा प्राप्त पैंशन धारियों को भी दीपावली से पूर्व पैंशन देने की अविलंब घोषणा सरकार द्वारा की जानी चाहिए ताकि समाजिक सुरक्षा प्राप्त कर रहे पैंशन धारियों द्वारा भी दीपावली पर्व को अपने परिवारों के साथ हर्षा उलास से मनाया जा सके। राणा ने कहा जहाँ दीपावली से पूर्व विधायकों की वेतन बढ़ौतरी सहित पंचायत प्रतिनिधियों के मानदेय में बढ़ौतरी के साथ सरकारी कर्मचारियों को दीपावली के एवज़ में वित्तीय सौगात मंहगाई भत्ते के रूप में सरकार द्वारा दी गई है वहीं पर समाजिक सुरक्षा पैंशन प्राप्त कर रहे पैंशन धारियों को दी जाने वाली पैंशन का भुगतान भी दीपावली से पूर्व सरकार द्वारा किया जाना चाहिए ताकि समाजिक सुरक्षा पैंशन प्राप्त कर रहे गरीब परिवारों के घरों में भी दीपावली का जश्न देखने को मिल सके।

Related Articles

Back to top button