कांगड़ा

गैलेक्सी पब्लिक स्कूल के बच्चों की हुई गणित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता

गैलेक्सी पब्लिक स्कूल नगरोटा सूरियाँ में जूनियर व सीनियर वर्ग की गणित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता संपन्न हुई। जिसमें चारों सदनों के प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कक्षा तीसरी से सातवीं जूनियर वर्ग से आजाद सदन में हस्मित, शिवेन, नायरा, अंशिका, संगम नेहरू सदन से इरियाना, वृतिका, अनमोल, ईहान, इकनूर, शिवा सदन से सक्शित, वंशिका, अरनव, कृष, प्रकृति और टैगोर सदन से नमन शिवन्या, युक्ति, राघव, गरिमा प्रतिभागी थे। वहीं कक्षा आठवीं से 12वीं तक सीनियर वर्ग से आजाद सदन में आकृति, अरमान, दर्पण, अभिनव, अर्शिया नेहरू सदन से मानवी, अनन्या, अरनव, शगुन, अक्षक शिवा सदन से विनायक, नक्श, अभिनंदन, इशिता और टैगोर सदन से सनीक्षा, संचित, कृत, आदित्य और तनिश प्रतिभागी थे। परिणाम स्वरूप जूनियर वर्ग में आजाद सदन प्रथम, नेहरू सदन द्वितीय, टैगोर सदन तृतीय और शिवा सदन चौथे स्थान पर रहा और सीनियर वर्ग में आजाद सदन प्रथम, द्वितीय स्थान पर नेहरू, तृतीय स्थान पर शिवा और चौथे स्थान पर टैगोर सदन रहा। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक निदेशक डॉक्टर गुलशन कुमार, निर्देशिका किरण लता वैद्य, उप प्रधानाचार्या श्वेता वैद्य, समन्वयिका रानी धीमान व अन्य अध्यापक उपस्थित थे। अंत में स्कूल प्रबंधक निदेशक ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा गणित प्रश्नोत्तरी जैसी प्रतियोगिता छात्रों में गणितीय प्रतिभा को विकसित करने, आत्मविश्वास बढ़ाने, तार्किक सोच को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण है यह एक रचनात्मक मूल्यांकन का तरीका है जो छात्रों के गणितीय ज्ञान और समस्या का समाधान कौशल को बढ़ाता है।

Related Articles

Back to top button