कांगड़ा
कांगड़ा जिले के महाराणा प्रताप पौंग झील में बड़ा जलस्तर

नगरोटा सूरियाँ : कांगड़ा जिले के महाराणा प्रताप पौंग झील में आज 1335.75 फुट तक जलस्तर पहुँच गया। जबकि पिछले कल झील का जल स्तर 1330.5 फुट था। बता दें कि हिमाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में और जिला कांगड़ा के क्षेत्र में हो रही मुसलाधार बारिश के चलते पोंग झील की सहायक नदी, नालें और खड्डे भी पानी के उफान पर है। जानकारी अनुसार पिछले चौबीस घंटे में झील के जलस्तर मे करीब पांच फुट बृद्धि हुई है। इस वक्त 139639 कयूसिक पानी की आवक झील में आ रही है। हालांकि जिला प्रशासन पुरी तरह से अलर्ट है और जनता को भी वक्त वक्त पर हिदायतें दी जा रही हैं कि वह पौंग झील के साथ लगते संबेदनशील एरिया में कोई ना जाए ।