नगर पंचायत शाहपुर में सामने आया बड़ा घोटाला

कांगड़ा जिले के नगर पंचायत शाहपुर के सामुदायिक भवन रखे गए दो बायो डिजास्टर टैंको मै से एक बायो डिजास्टर टैंक गायब शातिरों ने पिछले दो सप्ताह रही छुट्टियों का फायदा उठाते हुए इस घनौनी करतूत को अंजाम दिया है सूत्रों से मिले जानकारी के अनुसार इस बायो डिजास्टर टैंक की कीमत ₹40 हजार के करीब है और अगर सू़त्रों की माने तो इसे गायब करने वाला भी नगर परिषद में से ही एक है जिसने इसे अपने घर में लगा रखा है और ये एक जांच का विषय है अगर छानबीन की गई तो और भी घोटाले सामने आ सकते हैं जिसका कानों कान किसी को खबर नहीं है देखने वाली बात ये हे कि अगर बाढ ही खेती को खाने लग पड़े तो फसल का क्या हाल होगा ,एक तरफ भारी बारिश से लोगों का हाल बेहाल है जिसके मध्य नज़र शाहपुर नगर की जनता स्थानीय प्रशासन, विधायक से गुहार लगा रही हैं अब देखना हैं कि नगर अधिकारी ओर अर्बन डेवलपमेंट विभाग ब सरकार इस पर क्या एक्शन लेती है ।