कांगड़ा

एनिमल हस्बेंडरी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फण्ड गठित किया गया

धर्मशाला केन्द्रीय पशु पालन , मत्स्य और देरी राज्य मन्त्री प्रोफेसर एस पी सिंह बघेल ने राज्य सभा  सांसद इंदु बाला गोस्वामी  को  सदन में बताया की देश में पशु पालको को उनके उत्पादों के आकर्षक मूल्य सुनिश्चित करने ने किया एनिमल हस्बेंडरी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फण्ड गठित किया गया है। तथा इस फण्ड के अन्तर्गत अब तक 14,413.88 करोड़ रूपये लागत की 402 परियोजनाएं स्वीकृत की गई हैं जिसमे 10,095.23 करोड़ ऋण राशि है। उन्होंने बताया की इस फण्ड के माध्यम से बिभाग द्वारा  एकल उद्यमियों , निजी कम्पनियों , कृषक संगठनों , डेरी सहकारी समितियों को आठ साल तक तीन प्रतिशत ब्याज सब्सिडी प्रदान की जाती है। इस फण्ड के अन्तर्गत उद्यमी परियोजना लागत की 90 प्रतिशत पूंजी किसी भी बैंक या अन्य बितीय संस्थाओं से ऋण के रूप में प्राप्त कर सकते हैं तथा योजना के अन्तर्गत ऋण की ऊपरी सीमा तय नहीं की गई है।

Related Articles

Back to top button