कांगड़ा
पंचायत झकलेड के इंद्रा कॉलोनी में एकदिवसीय वॉलीवाल प्रतियोगिता का आयोजन
माँ बगलामुखी क्लब हरिपुर द्वारा पंचायत झकलेड के इंद्रा कॉलोनी में एकदिवसीय वॉलीवाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में सामाजिक कार्यकर्ता शिवेन्द्र सैनी मुख्यातिथि रहे,शिवेंद्र ने कहा की युवाओ को खेलों के प्रति जागरूक होने की बहुत जरूरत है क्यूकी खेल का युवा नशों से दूर रहकर अपने समाज में नए आयाम स्थापित कर सकता है,शिवेंद्र ने आयोजको को सफल आयोजन की बधाई दी। इस टीम में कौशिक,तरसेम,कुनाल व मौजूद रहे।