कांगड़ा
केन्द्र सरकार ने मार्च 2024 में इस योजना का बिस्तार करते हुए 37 लाख आशा
आंगनवाड़ी वर्कर्स , आंगनवाड़ी हेल्पर्स और उनके परिवारों को योजना

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मन्त्री प्रताप राव जाधव ने काँगड़ा लोक सभा सांसद डॉक्टर राजीव भरद्वाज को सदन में बताया की आयुष्मान भारत —प्रधान मन्त्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत काँगड़ा और चम्बा में क्रमश 2,98,396 और 93,862 पात्र ब्यक्तियों को आयुष्मान कार्ड प्रदान किये गए हैं । उन्होंने बताया की केन्द्र सरकार ने अक्तूबर 2024 में योजना का बिस्तार करते हुए सामाजिक आर्थिक रुतबे को दरकिनार करते हुए देश में 70 साल से ज्यादा उम्र के 4.5 करोड़ परिवारों को 6 करोड़ लोगों को वंदना कार्ड प्रदान करके सालाना 5 लाख रूपये की मुफ्त चिकिस्ता सहायता प्रदान की । उन्होंने बताया की केन्द्र सरकार ने मार्च 2024 में इस योजना का बिस्तार करते हुए 37 लाख आशा , आंगनवाड़ी वर्कर्स , आंगनवाड़ी हेल्पर्स और उनके परिवारों को योजना के अन्तर्गत कवर किया है । उन्होंने बताया की आयुष्मान भारत —प्रधान मन्त्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत भारत सरकार ने जनबरी 2022 में 12 करोड़ परिवारों को मुफ्त चिकित्सा सुविधा के लिए कवर किया । उन्होंने बताया की अनेक राज्यों और केन्द्र शाषित राज्यों ने अपनी कीमत पर आयुष्मान भारत —प्रधान मन्त्री जन आरोग्य योजना में नए लाभार्थियों को सम्मलित किया है।