नगरोटा कॉलेज में डिजिटल मार्केटिंग विशेष प्रशिक्षण कार्यशाला सम्पन्न
विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित, प्राचार्य ने सराहा प्रयास

नगरोटा बगवां : राजकीय महाविद्यालय नगरोटा बगवां में विद्यार्थियों के कौशल विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक्सीलेंस टेक्नोलॉजी लिमिटेड, मोहाली के सौजन्य से एक माह की विशेष प्रशिक्षण कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण में डिजिटल मार्केटिंग एवं सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (SEO) जैसे आधुनिक और व्यावसायिक दृष्टि से अत्यंत महत्त्वपूर्ण विषयों पर विद्यार्थियों को व्यवहारिक ज्ञान प्रदान किया गया। इस प्रशिक्षण में बी.कॉम, बी.बी.ए और बी.सी.ए विभागों के कुल 15 विद्यार्थियों ने भाग लिया। सभी प्रतिभागियों ने लगन और उत्साह के साथ प्रशिक्षण को सफलतापूर्वक पूर्ण किया। प्रशिक्षण पूर्ण होने के उपरांत विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र (Certificates) प्रदान किए गए l कार्यक्रम के समापन अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुरेन्द्र सोनी ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा, “इस प्रकार का व्यावसायिक प्रशिक्षण विद्यार्थियों के कौशल को नई ऊंचाइयां देगा और उन्हें प्रतिस्पर्धात्मक दुनिया के लिए तैयार करेगा। यह प्रशिक्षण उनके करियर को सशक्त आधार प्रदान करेगा। इस प्रशिक्षण के माध्यम से विद्यार्थियों को डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर ब्रांडिंग, प्रमोशन, सर्च इंजन रैंकिंग बढ़ाने की तकनीकें, कंटेंट मार्केटिंग, सोशल मीडिया मैनेजमेंट आदि विषयों की गहन जानकारी दी गई, जिससे वे रोजगार की नई संभावनाओं की ओर अग्रसर हो सकें। इस अवसर पर प्राचार्य डा. सुरेन्द्र सोनी, टी.पी.ओ पंकज, प्रशिक्षक जतिन शर्मा, इत्यादि मौजूद रहे l