कांगड़ा
माँ चिन्तपूर्णी देवी मन्दिर के विकास कार्यों के विकास के लिए 56. 26 करोड़ की धनराशि स्वीकृत

केन्द्रीय पर्यटन मन्त्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने राज्य सभा सांसद इंदु बाला गोस्वामी को सदन में बताया की की केन्द्रीय पर्यटन मन्त्रालय देश में पर्यटन को बढ़ाबा देने के लिए स्वदेश दर्शन योजना के अन्तर्गत राज्य सरकारों और केन्द्र शाषित राज्यों को पर्यटन ठांचा विकसित करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करता है। उन्होंने बताया की केन्द्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश में पर्यटन ढांचा सुदृड़ करने के लिए वर्ष 2024 -25 के दौरान स्वदेश दर्शन दो योजना के अन्तर्गत माँ चिन्तपूर्णी देवी मन्दिर के विकास कार्यों के विकास के लिए 56. 26 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की है ।
उन्होंने बताया की वर्ष 2024 -25 के दौरान स्वदेश दर्शन दो योजना के अन्तर्गत चैलेंज बेस्ड डेस्टिनेशन डेवलपमेंट के अन्तर्गत लाहौल स्पीति जिला के उपमण्डल काज़ा में पर्यटन ढांचा विकसित करने के लिए 24.82 करोड़ रूपये स्वीकृत किये गए हैं। जबकी रकछम छितकुल में पर्यटन ढांचा विकसित करने के लिए 4.96 करोड़ रूपये स्वीकृत किये गए हैं। उन्होंने इंदु बाला गोस्वामी को सदन में बताया की केन्द्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश में पर्यटन ढांचा सुदृड़ करने के लिए वर्ष 2016 -17 के दौरान स्वदेश दर्शन योजना के अन्तर्गत कियारीघाट , शिमला , हाटकोटी , मनाली , काँगड़ा , धर्मशाला , बीड़ , पालमपुर , चम्बा हिमालयन सर्किट विकसित करने के लिए 68.34 करोड़ रूपये रूपये स्वीकृत किये हैं ।