कांगड़ा
Brother’s Helping Group धर्मशाला के युवा साथियों ने बेसहारा पशुओं को रेडियम बेल्ट पहनाने की पहल

Brother’s Helping Group धर्मशाला के युवा साथियों ने बेसहारा पशुओं को रेडियम बेल्ट पहनाने की पहल की, ताकि किसी की जान माल की नुकसान ना हो, ब्रदर हेल्पिंग ग्रुप धर्मशाला लगातार सामाजिक कार्यों में प्रगति कर रहा है l उन लोगों को उन्होंने एक संदेश दिया है, की हमेशा सामाजिक कार्य में भाग लेना चाहिए । इस अवसर पर ब्रदर हेल्पिंग ग्रुप के प्रधान शिव पंकज, उपप्रधान शशि अभिनव, गुलशन, आतिश गुलरिया, अक्षय, गोनी, सनी, विपिन मौजूद रहे