कांगड़ा

धर्मशाला में अमरटेक्स मॉल में चोरी – सबूत मिटाने के लिए लगाई आग

धर्मशाला : कांगड़ा जिला मुख्यालय धर्मशाला के समीप बड़ोल स्थित अमरटेक्स मॉल में चोरों ने मॉल के ताले तोड़ कर चोरी के वारदात को अंजाम दिया है। यही नहीं चोर मॉल के डीवीआर भी साथ ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने मौके पर फोरेंसिक टीम को भी बुलाया था फोरेंसिक टीम ने भी मौके से सबूत इकठ्ठे किए है। चोरी करने के बाद चोरों ने मॉल में आग लगने की भी कोशिश की जिसमें नाकाम रहे। एएसपी वीर बहादुर ने बताया कि चोरों द्वारा चरान खड्ड के समीप अमरटेक्स मॉल में चोरी के वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस व फारेंसिक टीम ने मौका से साक्ष्य जुटाए हैं। मॉल के मैनेजर से चोरी हुए सामान के संबंध में जानकारी मांगी गई है। मॉल के मैनेजर पारस ने बताया कि जब सुबह मॉल का स्टाफ पहुंचा तो पाया कि शटर के दोनों ताले टूटे हुए थे और शटर लगभग दो फिट ऊपर था। उन्होंने बताया कि इस बात की जानकारी उन्होंने तुरंत पुलिस को दी और पुलिस ने मौके पर आ कर मॉल को सील कर दिया। उन्होंने बताया कि चोरों द्वारा मॉल के गल्ले को भी तोड़ा गया जिसमें लगभग 2500 रुपये नकद थे इसके साथ चोरों ने जरनेटर से पेट्रोल निकालकर मॉल में जगह जगह आग भी लगा दी थी। उन्होंने बताया कि चोर मॉल से जाते समय डीवीआर भी अपने साथ ले गए ताकि मॉल में लगे सीसीटीवी कमरों को देखा न जा सके।

Related Articles

Back to top button