कांगड़ा
साइबर अपराधियों के सटीक ठिकानों के बारे में जानकारी प्रदान करने के लिए “प्रतिबिम्ब ” मैप शुरू

केन्द्रीय गृह राज्य मन्त्री बंदी संजय कुमार ने राज्य सभा सांसद इंदु बाला गोस्वामी को सदन में बताया की देश में साइबर अपराधों को रोकने के लिए अब तक 9. 42 लाख सिम कार्ड और 2,63,348 आई एम इ आई को ब्लॉक किया गया है l उन्होंने बताया की देश में आर्थिक साइबर अपराधों को रोकने के लिए वर्ष 2021 में सिटीजन फाइनेंसियल साइबर फ्रॉड रिपोर्टिंग एंड मैनेजमेंट सिस्टम गठित किया गया है l इस सिस्टम के माध्यम से अब तक आर्थिक साइबर अपराधों के शिकार हुए 17.82 लाख नागरिकों के 5,489 करोड़ रूपये बापिस लौटाए गए हैं l उन्होंने बताया की ऑनलाइन साइबर फ्रॉड की तत्काल शिकायत के 1930 हेल्पलाइन नम्बर शुरू किया गया है l उन्होंने राज्य सभा सांसद इंदु बाला गोस्वामी को सदन में बताया की केन्द्र सरकार साइबर अपराधों से लड़ने के लिए राज्य सरकारों को कैपेसिटी बिल्डिंग के लिए आर्थिक और तकनीकी सहायता प्रदान कर रही है l उन्होंने बताया की इसके अन्तर्गत 33 राज्यों और केन्द्र शाषित राज्यों में साइबर फॉरेंसिक और ट्रेनिंग लैबोरेट्रीज स्थापित कर दी गयी हैं और इन साइबर फॉरेंसिक और ट्रेनिंग लैबोरेट्रीज में अब तक 24600 पुलिस और सम्बन्धित एजेंसियों के अधिकारीयों lकर्मचारियों को प्रशिक्षित किया जा चूका है l उन्होंने बताया की साइबर अपराधों की जाँच में जुड़े राज्यों और केन्द्र शाषित राज्यों के पुलिस अधिकारीयों को मदद प्रदान करने के लिए नई दिल्ली में स्टेट ऑफ़ आर्ट “नेशनल साइबर फॉरेंसिक लेबोरेटरी स्थापित की गई है तथा इस लेबोरेटरी के माध्यम से अब तक 12,460 केसों में मदद प्रदान की जा चुकी है l साइबर अपराधों की जाँच , फॉरेंसिक आदि में पुलिस , जुडिशल अधिकारीयों को प्रशिक्षित करने के लिए ओपन ऑनलाइन कोर्स प्लेटफार्म शुरू किया गया है जिसके माध्यम से अब तक अब तक 1,05,796 पुलिस अधिकारी रजिस्टर हुए हैं और 82,704 पुलिस अधिकारीयों ने प्रशिक्षण पूरा कर लिया है l उन्होंने बताया की साइबर अपराधियों के सटीक ठिकानों के बारे में जानकारी प्रदान करने के लिए “प्रतिबिम्ब ” मैप शुरू किया गया है जिसके माध्यम से अब तक 10,599 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है l