कांगड़ा

घर-घर तक पहुंचेगा सुरक्षित भवन निर्माण का संदेश: एडीएम

समर्थ के तहत आपदा न्यूनीकरण अभियान का किया शुभारंभ

धर्मशाला अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी शिल्पी बेक्टा ने कहा कि कांगड़ा जिला में समर्थ अभियान के तहत आपदा न्यूनीकरण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे यह अभियान 31 अक्तूबर तक आयोजित किया जाएगा ताकि आपदा प्रबंधन को लेकर सभी नागरिक सजग और सतर्क रहें। मटौर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में समर्थ अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी शिल्पी बेक्टा ने कहा कि आपदा न्यूनीकरण दिवस पर स्कूलों में आपदा प्रबंधन को लेकर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं तथा सभी पंचायतों में सुरक्षित भवन निर्माण के लिए संदेश पहुंचाया जाएगा इसमें सभी पंचायत प्रधान, आशा वर्कर, आंगनबाड़ी वर्कर, पंचायत स्तर पर सरकारी अधिकारी, प्रशिक्षित मिस्त्री, स्वयंसेवी संस्थाएं हर घर तक सुरक्षित निर्माण के बारे में जानकारी पहुंचाएंगे। उन्होंने कहा कि आपदाओं से बचाव के लिए पूर्व तैयारियां अत्यंत जरूरी हैं इससे ताकि आपदा से होने वाले नुक्सान को कम किया जा सके। उन्होंने कहा कि जिला में आपदा प्रबंधन को लेकर स्कूल स्तर तथा पंचायत स्तर तक जागरूकता अभियान आरंभ किए गए हैं। एडीएम ने कहा कि आपदाओं से बचने के लिए सुरक्षित भवन निर्माण भी अत्यंत जरूरी है तथा इस के लिए कांगड़ा जिला में पंचायत स्तर के मिस्त्रियों को भूंकपरोधी निर्माण के लिए प्रशिक्षित भी किया जा रहा है। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने कहा कि भूकंप की दृष्टि से कांगड़ा जिला अति संवेदनशील है इसी के दृष्टिगत सुरक्षित भवन निर्माण पर विशेष बल दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बेहतर आपदा प्रबंधन में आम जनमानस की सहभागिता अत्यंत जरूरी है इसी के दृष्टिगत जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से कार्य योजना तैयार की गई है। इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने सुरक्षित भवन निर्माण पर माॅडल की प्रदर्शनी भी लगाई इसमें 26 स्कूलों के 78 प्रतिभागियों ने भाग लिया। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कलाकारों ने नुक्कड़ तथा गीत संगीत के माध्यम से प्रतिभागियों को जागरूक भी किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य सन्दीप शर्मा ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए बताया कि समर्थ अभियान के तहत 24 अक्तूबर को  मटौर में एक विशाल माडल प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा जिसमें प्रतिभागियों को उनकी रैंकिंग के आधार पर  प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार भी दिए जाएंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी विधालय के सभी अध्यापक विशेष योगदान दिया । इसके  अतिरिक्त जिला परियोजना अधिकारी डीआरडीए धर्मशाला भानु प्रताप सिंह , सुधीर भाटिया नोडल आफिसर, शिक्षा विभाग सरदार हरजीत सिंह भुल्लर, रोविन सिंह इंचार्ज डी डी एम इस अवसर पर उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button