09 ,13,15 अक्तूबर को बिजली बंद

15 अक्तूबर को बिजली बंद
धर्मशाला 08 अक्तूबर 2025ः विद्युत उपमंडल चड़ी के सहायक अभियन्ता आशीष कुमार ने बताया कि 15 अक्तूबर 2025 को चड़ी उपमंडल के अन्तर्गत आने वाले 11 केवी एडिट फीडर के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों सेरी, चमियारा, सेल, घेरा, अप्पर और लोअर खड़ी बेहि, रावा, करेरी, लागा, नोली, कंडी इत्यादि गांवों में प्रातः 9ः00 बजे से शाम 05ः00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने बताया कि मौसम खराब होने या अन्य आकस्मिक आपदा की स्थिति में यह कार्य अगले दिन किया जाएगा। उन्होंने जनता से बिजली विभाग को सहयोग करने की अपील भी की है।
13 अक्तूबर को बिजली बंद
धर्मशाला 08 अक्तूबर: विद्युत उपमंडल चड़ी के सहायक अभियन्ता आशीष कुमार ने बताया कि 13 अक्तूबर को आवश्यक रख रखाव हेतु चड़ी उपमंडल के अन्तर्गत आने वाले 11 केवी घरोह फीडर के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों बगरेड़, झिकड, अप्पर और लोअर लांझनी, घरोह, गढ़, गज काॅलोनी, शिवनगर, जटेड़ डुगला, भिटलू, दियारा, ऊपरी मेटी, बंडी चैक (धीमान बस्ती), बंडी, स्वाला, ओडर, कलियारा, मनियाना इत्यादि गांवों में प्रातः 9ः00 बजे से शाम 05ः00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने बताया कि मौसम खराब होने या अन्य आकस्मिक आपदा की स्थिति में यह कार्य अगले दिन किया जाएगा। उन्होंने जनता से बिजली विभाग को सहयोग करने की अपील भी की है।
09 अक्तूबर को बिजली बंद
धर्मशाला 08 अक्तूबर: विद्युत उपमंडल चड़ी के सहायक अभियन्ता आशीष कुमार ने बताया कि 09 अक्तूबर को चड़ी उपमंडल के अन्तर्गत आने वाले 33/11 केवी गज भितलू और 33 केवी गज सुरही लाइन में मुरम्मत का काम किया जाना है, अगर विद्््युत उपमंडल रैत के अंतर्गत 33/11 केवी राजोल उपकेंद्र से 11 केवी की आपूर्ति नहीं मिलती है तो विद््युत उपमण्डल चरी के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों चरी, दध्मभ, थारोट, मनयाना, खारिबेही, चमियारा, कैंट नाला, राख, एमईएस, हाड़ा, बगरेड, झिकड, अप्पर और लोअर लांझनी, घरोह, गढ़, गज काॅलोनी, शिवनगर, जटेड़ डुगला, भितलू, दियारा, ऊपरी मेटी, सुधेड़, ओडर, बंडी, धार, कसुम्बर धार, बंडी चैक (धीमान बस्ती), इत्यादि गांवों में प्रातः 9ः00 बजे से शाम 05ः00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने बताया कि मौसम खराब होने या अन्य आकस्मिक आपदा की स्थिति में यह कार्य अगले दिन किया जाएगा।