कांगड़ा

सिस इंडिया लिमिटेड में रोजगार के अवसर, 100 पदों पर साक्षात्कार

धर्मशाला, क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी धर्मशाला अक्षय कुमार जानकारी देते हुए बताया कि सिस इंडिया लिमिटेड हमीरपुर द्वारा सिक्यूरिटी गार्ड एवं सुपरवाईजर पुरुषों के 100 पदों को भरने हेतु साक्षात्कार आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास तथा आयु सीमा 19 से 40 वर्ष निर्धारित की गई है। चयनित उम्मीदवारों को 17,500 से 22 हजार रुपये प्रति माह का वेतन प्रदान किया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थी अपने दो पासपोर्ट साइज फोटो, रिहायशी प्रमाण पत्र, मूल प्रमाण पत्र एवं अपना बायोडाटा की काॅपी व तथा अनुभव प्रमाण पत्र (यदि हो) सहित प्रातः 10ः30 बजे निर्धारित स्थान पर उपस्थित होकर साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि 13 अक्तूबर 2025 को  उप-रोजगार कार्यालय लम्बागांव, 14 अक्तूबर 2025 को उप-रोजगार कार्यालय बैजनाथ, 15 अक्तूबर 2025 को उप-रोजगार कार्यालय पालमपुर, 16 अक्तूबर 2025 को उप-रोजगार कार्यालय फतेहपुर तथा 17 अक्तूबर 2025 को उप-रोजगार कार्यालय ज्वाली में साक्षात्कार होंगे। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 83518-90071 पर संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों को साक्षात्कार से पूर्व  https://eemis.hp.nic.in    वेबसाइट पर आॅनलाइन आवेदन अनिवार्य रूप से करना होगा।

Related Articles

Back to top button