कांगड़ा
ब्रदर हेल्पिंग ग्रुप धर्मशाला के सदस्यों ने पौधरोपण कार्यक्रम की शुरुआत

ब्रदर हेल्पिंग ग्रुप धर्मशाला के सदस्यों ने पौधरोपण कार्यक्रम की शुरुआत की जिसमें बनवाला और chetru में पौधे लगाए हमें हर साल ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने चाहिए जिससे हमारे पर्यावरण की रक्षा होगी और साथ में हमें उचित वातावरण मिलेगा जो भी हमारी जीवन के लिए बहुत ही बहुमूल्य। इस मौके पर ब्रदर हेल्पिंग ग्रुप के मीडिया कोऑर्डिनेटर गुलशन कुमार ने यह बताया कि हमारा यह जो ग्रुप है पिछले तीन सालों से काम कर रहा है और बहुत ही जल्दी हमारे ब्रदर हेल्पिंग ग्रुप की वेबसाइट भी लांच होने वाली है और और भी सदस्य ग्रुप में जुड़ सकते हैं और सामाजिक कार्य में भाग ले सकते हैं इस अवसर पर ब्रदर हेल्पिंग ग्रुप के प्रधान शिव पंकज उप प्रधान शशि अभिनव, हैप्पी ठाकुर, अक्षय कुमार, आतिश गुलरिया, विपिन डोगरा, सोनू कुमार, वोधी, सनी, रोहित आदि सभी सदस्य मौजूद रहे