देहरा उपमंडल के सुनहेत में हिमाचल रोडवेज की बस और कार की हुई टक्कर
देहरा उपमंडल के सुनहेत में हिमाचल रोडवेज की बस और कार की आमने सामने की टक्कर में छह लोग घायल हो गए ,जिन को उपचार के लिए तुरंत 108 की एम्बुलेंस में देहरा के सिविल अस्पताल पहुँचाया गया। हिमाचल पथ परिवहन की बस नंबर एचपी 53 बी 8925, जो बैजनाथ से चंडीगढ़ की ओर जा रही थी, और एक अर्टिगा कार नंबर पीबी 01इ 9674, जो अमृतसर ( पंजाब )से माँ बगुलामुखी की तरफ जा रही थी, दोनों की आमने सामने की टक्कर सुनहेत स्थित जल शक्ति विभाग कार्यालय के पास हो गई।
मिली जानकारी अनुसार इस दुर्घटना में कुल छह व्यक्ति घायल हो गए है और घायलों में कार सवार : सन्नी पुत्र अशोक कुमार (उम्र 45)अमृतसर ,सुनीता पत्नी अशोक कुमार (उम्र 62)अमृतसर, शिल्पा पत्नी सतीश धारीवाल (उम्र 43)अमृतसर ,कर्ण सेठ पुत्र सूरज प्रकाश (उम्र 35)अमृतसर ,मनिंद्र सिंह पुत्र जसवीर सिंह (उम्र 32) अमृतसर (कार चालक)यह सभी कार में सवार थे। जबकि बस में सफर कर रही आंचल पुत्री कुलविंद्र सिंह (उम्र 24): निवासी तहसील कांगड़ा निवासी घायल हो गई, इन सब का देहरा सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा था। लेकिन डाक्टरों ने सुनीता और शिल्पा को देहरा अस्पताल से टांडा मैडिकल स्थित टांडा रेफर कर दिया गया है। पुलिस थाना देहरा ने इस संबंध में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगामी जाँच शुरू कर दी है।