कांगड़ा

शाहपुर के सूबेदार मेजर पवन कुमार ने राजौरी में दी शहादत

शाहपुर/ भारत मां की रक्षा करते हुए एक और वीर सपूत ने अपनी जान न्यौछावर कर दी है। जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती राजौरी क्षेत्र में पाकिस्तान द्वारा की गई भीषण गोलीबारी के बीच शाहपुर के वार्ड नंबर-4 निवासी और 25 पंजाब रैजीमैंट में तैनात सूबेदार मेजर पवन कुमार ने देश की रक्षा करते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया है। उनकी शहादत की खबर मिलते ही शाहपुर सहित पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सूबेदार मेजर पवन कुमार राजौरी सैक्टर में सक्रिय रूप से देश की सेवा कर रहे थे, जहां पाकिस्तानी सेना द्वारा लगातार युद्धविराम का उल्लंघन किया जा रहा है। सूबेदार मेजर पवन कुमार ने दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दिया और इसी दौरान देश की रक्षा करते हुए वे वीरगति को प्राप्त हुए। सेना ने शहीद सूबेदार मेजर पवन कुमार की शहादत की जानकारी उनके परिवार को दे दी है। यह सूचना मिलते ही शाहपुर स्थित उनके आवास पर मातम पसर गया। परिवार के सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है, लेकिन उन्हें अपने बेटे की वीरता और देश के प्रति उसके समर्पण पर गर्व भी है। पूरे शाहपुर गांव और आसपास के क्षेत्रों से लोग परिवार को सांत्वना देने और इस दुख की घड़ी में उनके साथ खड़े होने के लिए उमड़ पड़े हैं। बता दें कि शहीद सूबेदार मेजर पवन कुमार एक ऐसे सैनिक परिवार से संबंधित थे, जिनकी रगों में देश सेवा का रक्त बहता है। उनके पिता गरज सिंह भी भारतीय सेना में हवलदार के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं

Related Articles

Back to top button