राष्ट्रीय पोषण माह जागरूकता शिविर मनाया गया
जोगिंदर नगर उपमंडल की ग्राम पंचायत द्रुब्बल मे राष्ट्रीय पोषण माह के अंर्तगत एक जागरूकता शिविर मनाया गया , इस शिविर का आयोजन बाल विकास परियोजना अधिकारी चौंतड़ा के माध्यम से पर्यवेशिका जयवंती वृत मकरिडी द्वारा किया गया । शिविर मे 55 प्रतिभागियों ने भाग लिया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि द्रुब्बल पंचायत के प्रधान रवि सिंह रहे । स्वास्थ्य कार्यकर्ता श्रीमती शीला , वार्ड सदस्य , आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और स्थानीय महिला- पुरुष इस अवसर पर उपस्थित रहे । अपने सम्बोधन मे पर्यवेशिका जयवंती ने राष्ट्रीय पोषण माह पर प्रकाश डाला और बताया कि यह अभियान पूरे देश मे 17 सितम्बर 2025 से 16 ऑक्टोबर 2025 तक चलाया जा रहा है । विभाग द्वारा प्रतिदिन अलग अलग विषय और गतिविधियों पर प्रकाश डाला जा रहा है । विषय अभिसरण और डिजिटलकरण रहा । उन्होंने कहा कि इसके अन्तर्गत आंगनबाड़ी मे दर्ज 3 से 6 वर्ष के बच्चों की APAAR ID बनाई जाएगी जिसको आधार से जोड़ा जाएगा और समस्त जानकारी इसमें देखी जा सकती है व स्टोर भी की जा सकती है । इसके साथ ही पर्यावरण संरक्षण के महत्व के बारे मे भी बताया । यदि हम अपने पर्यावरण को नही बचाएंगे तो हम स्वस्थ नही रह सकते । आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा पोषण प्रदर्शनी लगाई जिसमे अनाज , डालें , मोटे अनाज , हरि सब्जियों , फल प्रदर्शित किए गए । स्वास्थ्य कार्यकर्ता शीला ने लोगों को मोटे अनाज , हरि सब्जियां , दूध और दूध के उत्पाद खाने मे शामिल करने और समय समय पर अपनी स्वास्थ्य जांच करने के लिए कहा ।
अंत मे प्रधान रवि सिंह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमे अपने खान पान मे बदलाव लाना जरूरी है । बाजार के पैकेट भोजन से बेहतर अपने घर के अनाज और फल सब्जियां हैं । यदि हम लोग स्वस्थ नही रहेंगे तो हमारा ग्राम , समाज व देश कैसे स्वस्थ रहेगा ।