स्माल सेविंग से आमदनी बढ़ाने को उठाए जाएंगे कारगर कदम: प्रकाश करड़
सभी जिलों में एजेंट्स के लिए आयोजित होंगी कार्यशालाएं ,स्माल सेविंग की संपत्तियों का उचित रखरखाव होगा सुनिश्चित
धर्मशाला/ हिमाचल प्रदेश राष्ट्रीय बचत राज्य सलाहकार बोर्ड के उपाध्यक्ष प्रकाश चंद करड़ ने कहा कि स्माल सेविंग को लेकर लोगों को जागरूक किया जाएगा। इसके साथ ही लघु बचत बोर्ड की आमदनी बढ़ाने के लिए कारगर कदम उठाए जाएंगे। सोमवार को धर्मशाला में उपायुक्त कार्यालय में लघु बचत बोर्ड के तहत कांगड़ा जिला में अर्जित उपलब्धियों की समीक्षा करते हुए बोर्ड के उपाध्यक्ष प्रकाश चंद करड़ ने इस संबंध में व्यापक अभियान शुरू किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि लघु बचत बोर्ड पिछले काफी दशको से अपनी लोकप्रिय लघु बचत योजनाओ से समाज के सभी वर्गों में विशेषकर महिलाओ में लघु बचत की भावना को बढ़ा कर महिला सशक्तिकरण तथा महिला आत्मनिर्भरता में अपना विशेष योगदान देता आ रहा है। प्रकाश चंद करड़ ने कहा कि बोर्ड के लिए स्माॅल सेविंग एजैंट ग्रामीण क्षेत्रों के पोस्ट ऑफिसों में लोगों के खाते खुलवाते हैं और वर्तमान में प्रदेश में करीब 15000 एजैंट काम कर रहे हैं जबकि 2 लाख से ज्यादा लोग जुड़े हैं। उन्होंने कहा कि लघु बचत बोर्ड के तहत कार्य करने वाले एजेंट्स के लिए कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी ताकि एजेंट्स को प्रोत्साहित किया जा सके।
उन्होंने कहा कि जिलों में बेहतरीन कार्य करने वाले एजेंटस को पुरस्कृत भी किया जाएगा। उपाध्यक्ष ने कहा कि सभी जिलों में स्माल सेविंग की संपत्तियों का उचित रखरखाव तथा उनसे होने वाली आमदनी की समीक्षा भी की जा रही है ताकि स्माल सेविंग भवनों के किराया इत्यादि के माध्यम से होने वाली आमदनी का सही आकलन किया जा सके। बोर्ड के उपाध्यक्ष ने कहा कि स्वयं सभी जिलों का प्रवास कर रहे हैं तथा एजेंट्स की समस्याओं को दूर करने के लिए भी उचित कदम उठाए जाएंगे। इसके पश्चात बोर्ड की बैठक आयोजित की जाएगी ताकि स्माल सेविंग के तहत नए कार्यक्रम आरंभ किए जा सकें। इससे पहले उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा ने कांगड़ा जिला में स्माल सेविंग के तहत अर्जित उपलब्धियों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर एडीएम शिल्पी बेक्टा, प्लानिंग बोर्ड के सदस्य जीवन कुमार, केवट संघ के संस्थापक अध्यक्ष मदन लाल डोगरा उपस्थित थे।