कांगड़ा

व्यवसायियों को फोरलेन सड़क की सर्विस लेन की अधिक चौड़ाई मंजूर नहीं

शाहपुर बाजार के व्यवसायियों को सर्विस लेन की अधिक चौड़ाई मंजूर नहीं है उन्होंने सरकार से मांग की है कि दोनो तरफ तीन तीन मीटर का सर्विस लेन बने । शाहपुर बचाओ संघर्ष समिति के महासचिव नवनीत शर्मा ने कहा कि पहले तो शासन, प्रशासन व निर्माण कंपनी ने 20 मीटर चौड़ा कैरेज वे वनाकर शाहपुर बाजार को तहस नहस कर दिया और अब दोनों तरफ फोरलेन निर्माण कम्पनी द्वारा आठ आठ मीटर चौड़ा सर्विस लेन वनाया जा रहा है , जिससे शाहपुर बाजार का नामोनिशान ही मिट जाएगा। उन्होंने कहा कि फोरलेन बन चुका है। अब सर्विस लेन दुकानदारों की मर्जी का बनेगा, उन्होने कहा कि हम सभी लोग चाहते हैं हैं कि दोनों तरफ तीन तीन मीटर के सर्विस लेन बनें और आधा आधा मीटर की नालियां बनाई जाऐं। बाज़ार के सभी लोग नही चाहते कि सर्विस लेन से बसें चलाई जाएं, उसके लिए फोरलेन बनाया गया है। नवनीत शर्मा ने कहा कि सरकार का काम रोजगार देना है न कि स्वरोजगार अपनाने बालों को उजाड़ना। अगर सर्विस लेन से ही बसें चलानी हैं तो फोरलेन कयों बनाया। नवनीत शर्मा ने कहा कि निर्माण कंपनी चाहती है कि पोकलेन, टिप्पर आदि का इस्तेमाल सर्विस लेन बनाने में हो, इसलिए चौडाई ज्यादा रखी जा रही है। जबकि कुछ काम हाथों से भी संभव है। अगर सर्विस लेन की चौड़ाई कम रखी जाती है तो लोगों का रोजगार बच सकता है। सड़क चौड़ीकरण से बहुत से रेहड़ी- फडी़ बाले व खोखा से रोजी रोटी कमाने बाले वेरोजगार हो गए हैं । उन्होंने सरकार से मांग की है कि अब जरूरत से बड़ी सर्विस लेन बनाकर दुकानदारों को वेरोजगार न किया जाए। बाजार के एक किलोमीटर हिस्से के सर्विस लेन को वन वे ट्रैफिक रखा जाए।

Related Articles

Back to top button