देहरा वन मंडल की निगरानी से कार्यवाही में, दो वाहन अवैध वन उपज के साथ पकड़े

जिला कांगड़ा के वन मंडल देहरा के तहत अवैध लकड़ी तस्करी पर नकेल कसने के लिए वन मंडल देहरा पुरी तरह सजग है। मिली जानकारी अनुसार गत रात्रि रात करीब आठ बजे से लेकर सुबह साडे चार बजे तक एक विशेष अभियान चला कर स्थानीय वनमंडल अधिकारी सनी वर्मा की अगुवाई में यह कार्रवाई देर रात इलाकों में जारी रही। बताया जाता है कि इस अभियान में वन रेंज देहरा, ज्वालामुखी और डाडासीबा रेंज अधिकारीयों सहित पुरी वन विभाग टीम ने सक्रिय भागीदारी निभाई। वन विभाग के इस अभियान के तहत देहरा वन मंडल की लगती, सीमा को पुरी तरह सील कर करीब चार अलग-अलग मार्गों पर विभाग के नाके लगाए गए और एक मोबाइल गश्ती टीम भी तैनात रही। इस तरह से नाके में पहला नाका नादौन वाया रक्कड, कालोहा–अंब मार्ग पर, दूसरा नाका रानीताल वाया देहरा–ढलियारा–भरवाई मार्ग पर,और तीसरा नाका ढलियारा वाया चनौर–आरा चौक–डाडासीबा मार्ग पर,वहीं चौथा नाका नगरोटा सूरियाँ – खेरियां क्षेत्र में लगाया गया। इस रात्रि निगरानी अभियान के दौरान हर आवाजाही परिवहन वाहन की जांच की गई। इस बीच विभागिय गश्ती दलों ने दो वाहनों को वन उपज अवैध रूप से ले जाते हुए पकड़ा, जो नियमों का उल्लंघन कर रहे थे तथा दोनों वाहनों के खिलाफ विभागीय नियमानुसार आगामी कानूनी कार्रवाई की जा रही है। उधर वन मंडल अधिकारी देहरा का कहना है कि इस तरह के अभियान आगे भी जारी रहेंगे, सभी वन रेंज को आदेश दिए है की वन संपदा की सुरक्षा सुनिश्चित हो और अवैध तस्करी पर पूरी तरह रोक लगाई जा सके। उधर पर्यावरन प्रेमिओ का कहना है की इस वन मंडल के तहत ही एरिया में जो पिछले कुछ दिनों में जो लकड़ी के मामले अगर पकड़ में आए हैं तो वन विभाग की निगरानी और सजगता से ही पकड़ में आए हैं पर उन्होंने विभाग की सराहना भी की है। लेकिन उन्होंने मांग की है की वन विभाग इसी तरह से आगे भी सजग रहे जिससे बहुमूलय वन सम्पदा सुरक्षित रहे।