पानी के संकट के चलते अपने खर्च पर मंगवा रहे हैं पानी का टैंकर लोग

जिला कांगड़ा की पंचायत नगरोटा सुरियां के कुछ घरों की जनता पेयजल संकट को लेकर बेहद दिक्कतें उठा रही है। इसी पंचायत के पानी संकट से जूझ रहे वार्ड नंबर एक के निवासी एवं पूर्व पंचायत सदस्य रामस्वरूप शर्मा, रामकुमार ,ओम प्रकाश ,संजू मेहरा आदि ने बताया कि पेयजल संकट को लेकर पिछले कई दिनों से परेशान है और स्थानीय जल शक्ति विभाग को बार-बार बताने पर भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है, जबकि भरोसा ही दिया जा रहा है यहां तक की कुछ घरों में पानी की स्थिति ये है कि मुंह धोने के लिए पानी भी नहीं है वहीं हैरानी तो इस बात की है कि विभाग को सब कुछ पता होने के बावजूद भी वे अपने समस्या का हल बारे कुछ नहीं करते हैं जबकि आश्वशन जरूर देते हैं। जानकारी अनुसार पेयजल की समस्या को लेकर आज एक प्रतिनिधिमंडल पूर्व पंचायत सदस्य रामस्वरूप के नेतृत्व में जल शक्ति विभाग के सहायक अभियंता महोदय और कनिष्ठ अभियंता से आज मिला तथा आपबीती सुनाते उन्हें बताया गया है कि की उन्होंने नलों में आवश्यकता अनुसार पानी की आपूर्ति नही होने के कारण पिछले कुछ दिन में ही दो बार खर्चा कर पानी का टैंक मंगवाए तब जाकर घर में पानी हुआ। राम स्वरूप अनुसार जबकि एक महीना पहले पानी विभाग द्वारा पाइप डाली गई पानी सप्लाई की उसे पर चार हजार रुपए खर्च आया वह भी स्वयं मैंने किया तब भी पानी पर्याप्त रूप में नहीं आया। उन्होंने बताया कि सवा इंच की पाइप से पानी आपूर्ति की जा रही है तथा उनके घर से पहले पहले करीब 15 कनेक्शन पानी के दे दिए हैं ,जिसके कारण और समस्या पैदा हो गई है की अब पानी नहीं आ रहा है उन्होंने विभाग से अनुरोध किया है कि उनके पेयजल की सप्लाई के सुचारू रूप मिले इस पर गौर किया