कांगड़ा
06 अक्तूबर को बिजली बंद

धर्मशाला विद्युत उपमंडल सिद्धपुर के सहायक अभियन्ता संतोष कुमार ने बताया कि 06 अक्तूबर को 11 केवी टंग फीडर और 11 केवी खनियारा फीडर के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों टंग, बलेहड़, तिरंगा, खैबर, टिकरी, सालिग, कस्बा, नरवाणा, देव चौंक, खिड़कू, कण्ड कडियाना, बगिआरा, जूहल, सिद्धपुर, खनियारा, थात्री, लोअर मोहली आदि क्षेत्रों में प्रातः 9ः30 बजे से शाम कार्य समाप्ति तक विद्युत आपूर्ति पूर्णतः बाधित रहेगी। उन्होंने बताया कि मौसम खराब होने या अन्य आकस्मिक आपदा की स्थिति में यह कार्य स्थगित या आंशिक रूप से किया जा सकता है। उन्होंने सर्वसाधारण जनता से बिजली विभाग को सहयोग करने की अपील भी की है। विद्युत उपमंडल नं॰।। के सहायक अभियन्ता रमेश धीमान ने बताया कि 132/33/11 घुरकड़ी में सामान्य रखरखाव के चलते 11 केवी रजोल एक्स-प्रैस तथा 11 केवी बगली फीडर के क्षेत्रों नन्दहेड़, पुराना मटौर, घुंडी, बगली, अन्सोली, पटौला, घाना, गंग भैरों, गगली, चैतडू, बनवाला, मनेड़, मस्तपुर, कन्दरेहड़, चकवां ढगवार, सराह, लोअर सकोह, पुलिस लाईन सकोह तथा साथ लगते क्षेत्रों में प्रातः 10ः00 बजे से दोपहर 01ः30 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इसके अतिरिक्त उन्होंनेे बताया कि 11 केवी मंडल फीडर के क्षेत्रों मंडल, मसरेहड़, भडवाल, त्रैंबलू, हरनेड, घीयाना खरड़, ढगवार, खटेड़, मनेड़, अप्पर बगली, कोहाला, मटौर तथा साथ लगते क्षेत्रों में दोपहर 02ः00 बजे से शाम 05ः00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने बताया कि मौसम खराब होने की स्थिति में यह कार्य अगले दिन किया जाएगा।