असुरक्षित वर्षा शालिका के लिए , अभी तक राशि मंजूर न होने पर जनता में कड़ा रोष

खंड मुख्यालय नगरोटा सूरियाँ के बस अड्डा पर निर्मित रैन बसेरा का जोकि लोक निर्माण विभाग ने अरसा बीत रहा है यात्रियों को बैठने के लिए असुरक्षित किया हुए का अब और स्थिति दिन प्रतिदिन वद बदतर होती जा रही हैं लेंटर का छत का प्लस्तर गिर रहा है। बताया जा रहा है कि विभाग द्वारा प्रकालन बना भेजे हुए भी काफी वक्त हो गया है उसके बाबजूद अभी तक राशि का प्रावधान नहीं हो पाना कई सवाल उठ रहे हैं ? क्या कोई चपेट में आएगा तभी सरकार सजग होगी? हालांकि की इलाके की जनता पहले भी मांग कर चुकी है कि शीघ्र गौर किया जाए। अब लोगों ने इस बात पर बल देते हुए कहा है कि कम से कम जिस कदर हालात बन चुकी है और यात्री अक्सर बस के इंतजार में इसी वर्षा शालिका में ही अन्य कोई स्थान बैठने को नहीं होने पर यहाँ ही बैठते हैं या साथ खड़े रहते हैं। लोगों की मांग है की कोई अनहोनी हो उससे पहले इस वर्षा शालिका को सरकार डीसमेंटल तो करवा दे। स्थानीय बुद्धिजीबियों ने लोक निर्माण विभाग के मंडल आधिशाषी अभियंता,मुख्य अभियंता उतरी जोन का विशेष ध्यान दिलवाया है की,तुरंत इस असुरक्षित की हुई उनके स्थानीय विभाग द्वारा इस रैन बसेरा के भवन को तुरंत डीसमेंटल की बात उनसे उठाई है और यात्रियों की सुविधा के नई निर्मित की मांग की है।